Sunday, January 19, 2025
Homeताजा खबरPM Modi In Gujarat:PM मोदी गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण...

PM Modi In Gujarat:PM मोदी गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए,इस दौरान कही बड़ी बात,पढ़े क्या बोले पीएम

PM Modi Ahmedabad Visit:PM मोदी गुरुवार को गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए.इस दौरान उन्होंने कहा कि हम आज दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश हैं.भारत के डेयरी सेक्टर से 8 करोड़ लोग सीधे जुड़े हुए हैं. पिछले 10 साल में ही भारत में दूध उत्पादन में करीब 60% वृद्धि हुई है.पिछले 10 वर्षों में प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता भी करीब 40% बढ़ी है.दुनिया में डेयरी सेक्टर सिर्फ 2% की दर से आगे बढ़ रहा है.जबकि भारत में डेयरी सेक्टर 6% की दर से आगे बढ़ रहा है.

**EDS: IMAGE VIA PMO** Ahmedabad: Prime Minister Narendra Modi being felicitated during the golden jubilee celebration of Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation (GCMMF), in Ahmedabad, Thursday, Feb. 22, 2024. Gujarat Governor Acharya Devvrat and Union Minister Parshottam Rupala are also seen. (PTI Photo) (PTI02_22_2024_000057B)

‘दूध के सहकारी उत्पादन में गुजरात अग्रणी”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि गुजरात डबल इंजन सरकार का पूरा लाभ उठाते हुए दूध के सहकारी उत्पादन में अग्रणी है.पिछले 2 दशकों में राज्य में दुग्ध निगमों की संख्या दोगुनी होकर 12 से 23 हो गई है.डेयरी उद्योग से 36 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं, जिनमें 11 लाख महिलाएं हैं.16,384 दुग्ध गृहों में से 3300 पूर्णतया महिलाओं द्वारा संचालित हैं. डेयरी उद्योग ने देश को 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है.दूध उत्पादकों को डीबीटी के माध्यम से 150 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जाता है.PM मोदी का कार्यकाल सुधार और परिवर्तन का रहा है.अमृत काल में भारत जल्द ही विश्व की डेयरी के रूप में अपनी पहचान बनाएगा.”

**EDS: IMAGE VIA PMO** Ahmedabad: Prime Minister Narendra Modi is seen on a big screen during the golden jubilee celebration of Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation, in Ahmedabad, Thursday, Feb. 22, 2024. (PTI Photo) (PTI02_22_2024_000051B)

अमूल भारत के पशुपालकों के सामर्थ्य की पहचान

गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत की आजादी के बाद देश में बहुत से ब्रांड बने लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं.आज अमूल भारत के पशुपालकों के सामर्थ्य की पहचान बन चुका है. उन्होंने कहा गुजरात के गांवों ने मिलकर 50 वर्ष पहले जो पौधा लगाया था वो आज विशाल वटवृक्ष बन गया है और इस विशाल वटवृक्ष की शाखाएं आज देश विदेश तक फैल चुकी हैं. गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती पर आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं.

**EDS: IMAGE VIA PMO** Ahmedabad: Prime Minister Narendra Modi being greeted by Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel and the state BJP President CR Paatil during the golden jubilee celebration of Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation, in Ahmedabad, Thursday, Feb. 22, 2024. (PTI Photo) (PTI02_22_2024_000050B)
Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments