Friday, January 9, 2026
HomePush NotificationPM Modi in Ethiopia: पीएम मोदी को मिला एक और सम्मान, इथियोपिया...

PM Modi in Ethiopia: पीएम मोदी को मिला एक और सम्मान, इथियोपिया ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशां’ से नवाजा, 27 देश पहले ही कर चुके सम्मानित

PM Modi in Ethiopia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया। अदीस अबाबा में आयोजित विशेष समारोह में प्रधानमंत्री अबी अहमद ने यह सम्मान प्रदान किया। पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले वैश्विक राष्ट्राध्यक्ष हैं।

PM Modi in Ethiopia: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार को उनके इथियोपियाई समकक्ष अबी अहमद अली ने इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ से नवाजा गया है. पीएम मोदी को यह सम्मान अदीस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया. प्रधानमंत्री मोदी यह सम्मान प्राप्त करने वाले पहले वैश्विक राष्ट्राध्यक्ष/सरकार प्रमुख हैं.

‘ये भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है’

इथियोपिया से सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा-‘विश्व की अति प्राचीन और समृद्ध सभ्यता द्वारा सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत गौरव की बात है. ये भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. मैं सभी भारतवासियों की ओर से इस सम्मान को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं. यह सम्मान उन अनगिनत भारतीयों का है जिन्होंने हमारी साझेदारी को आकार दिया है.”

‘मेरा इस महान धरती पर आप सबके बीच होना सौभाग्य की बात’

पीएम मोदी ने कहा-‘इथियोपिया की इस महान धरती पर आप सबके बीच होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मुझे यहां के लोगों से एक अद्भूत अपनापन और आत्मीयता मिली है. प्रधानमंत्री खुद मुझे एयरपोर्ट पर लेने आए थे. वे मुझे फ्रेंडशिप पार्क और साइंस म्यूजियम ले गए. आज शाम यहां के नेतृत्व के साथ मेरी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है. यह सब अपने आप में एक अविस्मरणीय अनुभव है.”

‘आज जब पूरे विश्व की नजर ग्लोबल साउथ पर है’

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ‘आज जब पूरे विश्व की नजर ग्लोबल साउथ पर है, ऐसे में इथियोपिया की स्वाभिमान, स्वतंत्रता और आत्मगौरव की चिरकालीन परंपरा हम सभी के लिए सशक्त प्रेरणा है.’भविष्य उन्हीं साझेदारियों का होता है जो विजन और भरोसे पर आधारित हों. हम इथियोपिया के साथ मिलकर ऐसे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो बदलती वैश्विक चुनौतियों का समाधान भी करे और नई संभावनाओं का निर्माण भी करे.”

अब तक 28 सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जा चुका

गौरतलब है कि इस सम्मान के साथ पीएम मोदी की अब तक दुनिया के विभिन्न देशों से करीब 28 सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुके हैं. इसी साल जुलाई महीने में ही 3 देशों नामिबिया, ब्राजील और त्रिनिदाद और टोबैगो ने अपने सर्वोच्च सम्मानों से नवाजा था. सूची में पापुआ न्यू गिनी, फिजी, पलाऊ, मिस्र, फ्रांस जैसे कई देश शामिल हैं।

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular