PM Modi in Ethiopia: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार को उनके इथियोपियाई समकक्ष अबी अहमद अली ने इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ से नवाजा गया है. पीएम मोदी को यह सम्मान अदीस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया. प्रधानमंत्री मोदी यह सम्मान प्राप्त करने वाले पहले वैश्विक राष्ट्राध्यक्ष/सरकार प्रमुख हैं.
‘ये भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है’
इथियोपिया से सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा-‘विश्व की अति प्राचीन और समृद्ध सभ्यता द्वारा सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत गौरव की बात है. ये भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. मैं सभी भारतवासियों की ओर से इस सम्मान को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं. यह सम्मान उन अनगिनत भारतीयों का है जिन्होंने हमारी साझेदारी को आकार दिया है.”
#WATCH अदीस अबाबा, इथियोपिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अभी-अभी मुझे द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया के रूप में इस देश का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया है। विश्व की अति प्राचीन और समृद्ध सभ्यता द्वारा सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत गौरव की बात है। मैं सभी भारतवासियों… pic.twitter.com/7p1qeQ4wGe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2025
‘मेरा इस महान धरती पर आप सबके बीच होना सौभाग्य की बात’
पीएम मोदी ने कहा-‘इथियोपिया की इस महान धरती पर आप सबके बीच होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मुझे यहां के लोगों से एक अद्भूत अपनापन और आत्मीयता मिली है. प्रधानमंत्री खुद मुझे एयरपोर्ट पर लेने आए थे. वे मुझे फ्रेंडशिप पार्क और साइंस म्यूजियम ले गए. आज शाम यहां के नेतृत्व के साथ मेरी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है. यह सब अपने आप में एक अविस्मरणीय अनुभव है.”
#WATCH अदीस अबाबा, इथियोपिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज जब पूरे विश्व की नजर ग्लोबल साउथ पर है, ऐसे में इथियोपिया की स्वाभिमान, स्वतंत्रता और आत्मगौरव की चिरकालीन परंपरा हम सभी के लिए सशक्त प्रेरणा है…"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2025
(वीडियो: ANI/DD न्यूज) pic.twitter.com/6hRgWPxGng
‘आज जब पूरे विश्व की नजर ग्लोबल साउथ पर है’
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ‘आज जब पूरे विश्व की नजर ग्लोबल साउथ पर है, ऐसे में इथियोपिया की स्वाभिमान, स्वतंत्रता और आत्मगौरव की चिरकालीन परंपरा हम सभी के लिए सशक्त प्रेरणा है.’भविष्य उन्हीं साझेदारियों का होता है जो विजन और भरोसे पर आधारित हों. हम इथियोपिया के साथ मिलकर ऐसे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो बदलती वैश्विक चुनौतियों का समाधान भी करे और नई संभावनाओं का निर्माण भी करे.”
#WATCH अदीस अबाबा, इथियोपिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भविष्य उन्हीं साझेदारियों का होता है जो विजन और भरोसे पर आधारित हों। हम इथियोपिया के साथ मिलकर ऐसे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो बदलती वैश्विक चुनौतियों का समाधान भी करे और नई संभावनाओं का निर्माण भी… pic.twitter.com/dI1BCnm4N2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2025
अब तक 28 सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जा चुका
गौरतलब है कि इस सम्मान के साथ पीएम मोदी की अब तक दुनिया के विभिन्न देशों से करीब 28 सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुके हैं. इसी साल जुलाई महीने में ही 3 देशों नामिबिया, ब्राजील और त्रिनिदाद और टोबैगो ने अपने सर्वोच्च सम्मानों से नवाजा था. सूची में पापुआ न्यू गिनी, फिजी, पलाऊ, मिस्र, फ्रांस जैसे कई देश शामिल हैं।




