Thursday, September 25, 2025
HomePush NotificationPM Modi Rajasthan Visit : पीएम मोदी ने राजस्थान को 1.22 लाख...

PM Modi Rajasthan Visit : पीएम मोदी ने राजस्थान को 1.22 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांसवाड़ा (राजस्थान) में 1.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया। इनमें 42,000 करोड़ की माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना, 19,210 करोड़ की हरित ऊर्जा परियोजनाएं, 20,830 करोड़ की जल संसाधन योजनाएं और 13,180 करोड़ की विद्युत पारेषण परियोजनाएं शामिल हैं।

PM Modi Rajasthan Visit : बांसवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में केंद्र एवं राज्य सरकार की 1,22,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बांसवाड़ा के नापला में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर इन परियोजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन किया। इनमें माही बांसवाड़ा राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना भी शामिल है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य नेता भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को सस्ती, विश्वसनीय और टिकाऊ बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली क्षेत्र को बदलने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप ‘प्रधानमंत्री अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड’ (अश्विनी) की माही बांसवाड़ा राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी जिसकी लागत लगभग 42,000 करोड़ रुपये है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह परियोजना देश के सबसे बड़े परमाणु संयंत्रों में से एक होगी जो विकसित परमाणु ऊर्जा परिदृश्य में भारत की स्थिति को मजबूत करेगी। परियोजना में एनपीसीआईएल द्वारा डिजाइन और विकसित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं के साथ 700 मेगावाट के चार स्वदेशी भारी जल रिएक्टर शामिल हैं।

पीएम मोदी ने किया हरित ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में लगभग 19,210 करोड़ रुपये की हरित ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। उन्होंने फलोदी, जैसलमेर, जालौर, सीकर आदि स्थानों पर सौर परियोजनाओं का उद्घाटन किया। बीकानेर में भी एक सौर परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होंने आंध्र प्रदेश के रामागिरी में एक सौर पार्क की आधारशिला भी रखी। बयान के अनुसार ये परियोजनाएं भारत की स्वच्छ ऊर्जा क्षमता में महत्वपूर्ण योगदान देंगी, जिससे लाखों टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को रोकते हुए पर्याप्त मात्रा में हरित ऊर्जा का उत्पादन होगा। मोदी ने इस अवसर पर भारत सरकार की नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र (आरईजेड) पहल के तहत 13,180 करोड़ रुपये से अधिक की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसका उद्देश्य 2030 तक आठ राज्यों में 181.5 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रामजल सेतु लिंक परियोजना को बढ़ावा देने और जल सुरक्षा के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, राजस्थान में 20,830 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई जल संसाधन परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। रेल संपर्क को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसमें बीकानेर और दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जोधपुर और दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों की शुरुआत से राजस्थान और अन्य उत्तरी राज्यों के बीच संपर्क बेहतर होगा। इससे पहले केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में आमूल-चूल परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत दी गई है। उन्होंने कहा, ‘इसका उद्देश्य गरीबों की सेवा करना है।’

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी है और प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तीनों घटकों में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। सरकारी भवनों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरित होकर राजस्थान सरकार ने पांच साल में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है और दो साल में राज्य भर में 19 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। शर्मा ने कहा कि राज्य में निवेश के कारण निजी क्षेत्र में नौकरियां पैदा हो रही हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular