Thursday, September 11, 2025
HomeBiharPM Modi Bihar Visit: 'घुसपैठियों को राज्यों के लोगों के अधिकार नहीं...

PM Modi Bihar Visit: ‘घुसपैठियों को राज्यों के लोगों के अधिकार नहीं छीनने देंगे’ गयाजी में गरजे पीएम मोदी, RJD और कांग्रेस इन घुसपैठियों के साथ खड़े

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने गयाजी में राजद और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल संविधान (130वां संशोधन) विधेयक का विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनके कई नेता जेल में हैं या जमानत पर हैं। उन्होंने कांग्रेस और राजद पर घुसपैठियों का साथ देने का भी आरोप लगाया।

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि दोनों विपक्षी दल संविधान (130वां संशोधन) विधेयक के खिलाफ हैं क्योंकि उनके अधिकतर नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर हैं. लोकसभा में बुधवार को यह विधेयक पेश किया गया था जिसे संसद की संयुक्त समिति को भेज दिया गया है. इसमें गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तारी के बाद 30 दिन तक हिरासत में रहने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने का प्रस्ताव है.

राजद और उसके सहयोगी बिहार को केवल अपना वोट बैंक समझते हैं : मोदी

मोदी ने बिहार के गयाजी में अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा कि राजद और उसके सहयोगी बिहार को केवल अपना वोट बैंक समझते हैं और राज्य में सब जानते हैं कि राजद नेता हमेशा भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं. राजद और कांग्रेस के शासनकाल में बिहार में कोई बड़ी परियोजना पूरी नहीं हुई. उन्होंने कभी जनता की भलाई के बारे में नहीं सोचा, बस अपनी जेबें भरने में लगे रहे.’

हम घुसपैठियों को राज्यों के लोगों के अधिकार नहीं छीनने देंगे: पीएम मोदी

उन्होंने अवैध आव्रजन के मुद्दे पर कहा कि बिहार के सीमावर्ती जिलों में जनसांख्यिकी तेजी से बदल रही है. उन्होंने राजद और कांग्रेस पर घुसपैठियों को समर्थन देने का आरोप लगाया. मोदी ने कहा, ‘हम घुसपैठियों को राज्यों के लोगों के अधिकार नहीं छीनने देंगे. राजद और कांग्रेस इन घुसपैठियों का समर्थन कर रहे हैं. वे तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त हैं. बिहार के लोगों को ऐसे दलों और ऐसे नेताओं को लेकर सतर्क रहना चाहिए.’

लालटेन राज में यहां कैसी दुर्दशा थी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “लालटेन राज में यहां कैसी दुर्दशा थी। लालटेन राज में ये इलाका लाल आतंक से जकड़ा था। माओवादियों के कारण शाम के बाद कहीं आना-जाना मुश्किल था। लालटेन राज में गयाजी जैसे शहर अंधेरे में डूबे रहते थे। हजारों गांवों तक बिजली के खंभे नहीं पहुंचते थे… बिहार की कितनी पीढ़ियों को इन लोगों ने बिहार से पलायन के लिए मजबूर कर दिया था।”

बिहार के मगध क्षेत्र में आज 16,000 पक्के मकान दिए गए : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में आज शुरू की गईं परियोजनाओं से राज्य के लोगों को रोजगार मिलेगा और स्वास्थ्य ढांचे में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि बिहार के मगध क्षेत्र में आज 16,000 पक्के मकान दिए गए और उनकी सरकार देश के हर गरीब परिवार को ऐसे आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. राजग सरकार बिहार में रेलवे के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में हमारे नागरिकों की हत्या किए जाने के बाद उन्होंने इस हमले का बदला लेने के लिए बिहार में किए गए अपने वादे को पूरा किया.

6,880 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

इसस पहले मोदी ने जिले में 660 मेगावाट की बक्सर ताप ऊर्जा संयंत्र परियोजना समेत 6,880 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की शुरुआत की. इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कई केंद्रीय मंत्री, राज्य के मंत्री, सांसद व विधायक भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur Rain: सवाई माधोपुर में भारी बारिश से बिगड़े हालात, 250 घर जलमग्न, दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से कई ट्रेंने चल रही लेट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular