Tuesday, January 7, 2025
Homeताजा खबरDelhi Elections: बीजेपी की परिवर्तन रैली में जमकर बरसे पीएम मोदी, आप...

Delhi Elections: बीजेपी की परिवर्तन रैली में जमकर बरसे पीएम मोदी, आप पर जमकर किया प्रहार, बोले-‘ ये कितने बड़े झूठे हैं. इसका उदाहरण इनका शीशमहल है’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के 10 साल के शासन को ‘आपदा’ करार दिया और कहा कि इसके सत्ता से हटने से ही राजधानी में सुशासन का राज स्थापित होगा. राजधानी के रोहिणी में BJP की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली का दिल जीतने का सबसे स्वर्णिम अवसर बताया और जनता से दिल्ली को आप-दा से मुक्ति दिलाने का आह्वान किया.

पीएम मोदी ने दिल्ली सरकार को बताया ‘आपदा’

पीएम मोदी ने कहा, ”बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी ‘आप-दा’ से कम नहीं है. यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है. इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- ‘आप-दा’ नहीं सहेंगे… बदल के रहेंगे.”प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से कहा कि दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए वह भाजपा को अवसर दें क्योंकि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी ही राजधानी का विकास कर सकती है.

दिल्ली का दिल जीतने का यह सबसे स्वर्णिम अवसर : पीएम मोदी

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों, ओडिशा, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भाजपा की चुनावी जीत का जिक्र करते हुए मोदी ने विश्वास जताया कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की जीत होगी. उन्होंने कहा, ” भाजपा ही दिल्ली को दुनिया की बेहतरीन राजधानी का गौरव दिला सकती है. भाजपा ने अपने बेहतरीन उम्मीदवार उतारे हैं. मैं सभी उम्मीदवारों से भी कहूंगा कि दिल्ली का दिल जीतने का यह सबसे स्वर्णिम अवसर है. आप जुट जाइए और दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्ति दिलाइए.”

आप-दा वालों के काम का कोई हिसाब नहीं है: पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि जिस ‘आप-दा’ सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई दृष्टिकोण न हो और जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली के लोगों का विकास नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि आज भी दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं, वह केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है. आप-दा वालों के काम का कोई हिसाब नहीं है, लेकिन इनके कारनामे बेहिसाब हैं. ये तब होता है जब नीयत में खोट होता है और जनता के प्रति निष्ठा नहीं होती है. ये ‘आप-दा’ वाले दिल्ली चुनाव में अपनी हार सामने देखकर बौखला गए हैं, झूठ फैला रहे हैं.’’

इन्हें दिल्ली के लोगों की कोई परवाह नहीं है : पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार झूठे आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार उसे काम नहीं करने देती है या फिर केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती है.उन्होंने कहा, ” ये कितने बड़े झूठे हैं. इसका उदाहरण इनका शीशमहल है. आज ही एक बड़े अखबार ने सीएजी रिपोर्ट के आधार पर शीशमहल पर हुए खर्च का खुलासा किया है. जब दिल्ली के लोग कोरोना से जूझ रहे थे, तब दिल्ली के लोग ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रहे थे, तब इन लोगों का पूरा फोकस अपना शीशमहल बनवाने पर था. मोदी ने कहा, ”इन्होंने शीशमहल का भारी भरकम बजट बनाया. यही इनकी सच्चाई है. इन्हें दिल्ली के लोगों की कोई परवाह नहीं है. ”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments