Tuesday, December 30, 2025
HomePush NotificationKhaleda Zia Death: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 7...

Khaleda Zia Death: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 7 दिन के शोक का ऐलान, पीएम मोदी ने जताई संवेदना

Khaleda Zia Death: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया का 80 वर्ष की उम्र में ढाका के एवरकेयर अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके योगदान को याद किया।

Khaleda Zia Death: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिया जिया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने ढाका के एवरकेयर अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह काफी लंबे समय से बीमार थीं. उनके निधन पर पीएम मोदी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पड़ोसी देश के विकास और भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ. उनके परिवार और बांग्लादेश के सभी लोगों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं. ईश्वर उनके परिवार को इस दुखद घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे 2015 में ढाका में उनसे हुई सौहार्दपूर्ण मुलाकात याद है. हम आशा करते हैं कि उनका दृष्टिकोण और विरासत हमारी साझेदारी को आगे भी दिशा देती रहेगी. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

खालिदा जिया के निधन पर 7 दिन के शोक का ऐलान

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने अपनी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन के बाद मंगलवार को 7 दिन के आधिकारिक शोक की घोषणा की. समाचार पोर्टल ‘TBSन्यूजडॉटनेट’ के अनुसार, बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रुहुल कबीर रिजवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 7 दिवसीय शोक कार्यक्रम की रूपरेखा बताई जिसके तहत नयापलटन स्थित BNP के केंद्रीय कार्यालय और देशभर में पार्टी कार्यालयों पर काले झंडे लगाए जाएंगे. पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक उनकी स्मृति में काले बैज पहनेंगे.

पार्टी कार्यालय के बाहर रखी गई कंडोलेंस बुक

बांग्लादेश में पार्टी कार्यालयों और अन्य स्थानों पर दुआ महफिलें (प्रार्थना सभाएं) आयोजित की जाएंगी और कुरान पढ़ी जाएगी. बीएनपी के केंद्रीय कार्यालय, पार्टी अध्यक्ष के ढाका स्थित गुलशन कार्यालय और जिला कार्यालयों में कंडोलेंस बुक रखी गई हैं ताकि सदस्य और आम जनता उनकी याद में चंद शब्द लिख सकें और उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें.

ये भी पढ़ें: Khaleda Zia Died: बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, जानें राजनीतिक सफर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular