Friday, February 21, 2025
Homeताजा खबरPM Modi Us Visit: PM मोदी अमेरिका की यात्रा पूरी कर स्वदेश...

PM Modi Us Visit: PM मोदी अमेरिका की यात्रा पूरी कर स्वदेश रवाना, जानें भारत और अमेरिका के बीच किन मुद्दों पर हुई बातचीत

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा पूरी कर स्वदेश लौटने से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। ट्रंप ने भारत को F-35 लड़ाकू विमान देने और रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने का आश्वासन दिया। पीएम मोदी ने इसे भारत-अमेरिका संबंधों को नई गति देने वाली बैठक बताया।

Modi Trump Meet: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा पूरी करके शुक्रवार को भारत के लिए रवाना हो गए. इस यात्रा के दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापार एवं प्रौद्योगिकी, रक्षा एवं सुरक्षा, ऊर्जा तथा दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न विषयों पर उच्च स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता की. मोदी बुधवार को फ्रांस से अमेरिका पहुंचे और गुरुवार (भारतीय समयानुसार शुक्रवार के दिन) को ट्रंप ने उनकी मेजबानी की. रिपब्लिकन नेता ने पिछले महीने दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद पहली द्विपक्षीय वार्ता की मेजबानी की.

भारत अमेरिका के बीच इन मुद्दों पर बातचीत

वार्ता के दौरान भारत और अमेरिका ने रक्षा, ऊर्जा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने रणनीतिक संबंधों को व्यापक बनाने में एक बड़ी छलांग लगाने का फैसला किया. दोनों पक्षों ने आपसी हितों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप(Donald Trump) के साथ उनकी ‘उत्कृष्ट’ बैठक हुई और उनकी ये बातचीत ‘भारत-अमेरिका मित्रता को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी.’

कैसी रही पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा

मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ”राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर MAGA के बारे में बात करते हैं. भारत में हम विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसका अमेरिकी संदर्भ में मतलब MIGA है. भारत-अमेरिका समृद्धि के लिए मेगा साझेदारी कर रहे हैं.” मोदी के साथ अपनी वार्ता के बाद ट्रंप ने घोषणा की कि वॉशिंगटन अरबों डॉलर की सैन्य आपूर्ति बढ़ाने के तहत भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा पर मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, ”अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री ने अमेरिका की बहुत ही सार्थक यात्रा पूरी की है.”

पीएम मोदी अमेरिका में किन लोगों से मिले

अमेरिका की इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड सहित प्रमुख अमेरिकी अधिकारियों से भी मुलाकात की. उन्होंने ‘स्पेसएक्स’ के सीईओ एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी सहित प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ भी बातचीत की. एलन मास्क(Elon Musk) नवगठित सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का भी नेतृत्व करते हैं. अमेरिका दौरे से पहले मोदी ने फ्रांस में दो दिन की यात्रा के दौरान मंगलवार को पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों(Emmanuel Macron) के साथ ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता की और बुधवार को उनके साथ द्विपक्षीय चर्चा भी की. उन्होंने 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित किया.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments