Monday, November 18, 2024
Homechunavi halchalLok Sabha Election 2024: वाराणसी में दिलचस्प होगा मुकाबला,PM Modi के सामने...

Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में दिलचस्प होगा मुकाबला,PM Modi के सामने महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी लड़ेंगी चुनाव,इस पार्टी ने बनाया प्रत्याशी,पढ़ें अपडेट

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने यूपी में 20 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी को चुनावी मैदान में उतारा है.

लोकसभा चुनाव में महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ेंगी,अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने उन्हें वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है.बताया जा रहा है वह 10 अप्रैल को वाराणसी आकर अपने प्रचार अभियान का आगाज कर सकती हैं.हिमांगी सखी दुनिया की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हैं जो भगवान कृष्ण की भक्त हैं.हिमांगी सखी दुनिया की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हैं जो भगवान कृष्ण की भक्त हैं.

5 भाषाओं में भागवत कथा सुनाने वाली हिमांगी किन्नरों के लिए समान अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में उतरी हैं,हिमांगी सखी ने बताया की किन्नरों को उनका अधिकार और सम्मान दिलाने के लिए वह लोकसभा चुनाव में उतरी हैं.उनकी मांग है कि किन्नर समाज के लिए नौकरियों और लोकसभा,विधानसभा, पंचायत चुनावों में सीटें आरक्षित की जाए ताकि उनका प्रतिनिधित्व सदनों में हो सके और उनकी मांगों पर विचार भी किया जा सके

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने ऋषि कुमार त्रिवेदी को सीतापुर से,अश्विनी कुमार श्रीवास्तव को लखनऊ से,अशोक श्रीवास्तव को देवरिया से, पूजा को बागपत से, मृत्युंजय सिंह भूमिहार को मिर्ज़ापुर से, रमाकांत पांडे को संत कबीर नगर से, ऋषभ श्रीवास्तव को गोंडा से, महामंडलेश्वर आनंद स्वरूप जी महाराज को सलेमपुर से मैदान में उतारा गया है. और बलिया से राजू प्रकाश श्रीवास्तव, संगठन ने गाजियाबाद से सचिन पूरन चौधरी, गौतम बौद्ध नगर से रणवीर चौधरी, फतेहपुर से कांता प्रसाद द्विवेदी, उन्नाव से उमेश बाजपेयी, गोरखपुर से सुधांशु सिंह श्रीवास्तव और डुमरियागंज से दिवाकर विक्रम सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments