Saturday, September 13, 2025
HomeNational NewsPM मोदी ने सुशीला कार्की को नेपाल की प्रधानमंत्री के रूप में...

PM मोदी ने सुशीला कार्की को नेपाल की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी, कहा- पड़ोसी देश में शांति-समृद्धि के लिए भारत समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की को बधाई दी और नेपाल की शांति व प्रगति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। के.पी. शर्मा ओली के इस्तीफे से उत्पन्न राजनीतिक अनिश्चितता कार्की के शपथ लेने के साथ खत्म हुई। 73 वर्षीय कार्की ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से पद की शपथ ली, जिससे नेपाल में स्थिरता की नई उम्मीद जगी है।

नई दिल्ली। नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर शनिवार को बधाई दी और पड़ोसी देश में शांति व प्रगति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने पर माननीय सुशीला कार्की जी को हार्दिक शुभकामनाएं। नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

के पी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफे के बाद कई दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता का शुक्रवार को कार्की के शपथ लेने के साथ ही अंत हो गया। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने कार्की (73) को राष्ट्रपति कार्यालय में पद की शपथ दिलाई।

पूर्व राजदूत को उम्मीद- नेपाल में जल्द सुधरेंगे हालात

नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत जयंत प्रसाद ने सुशीला कार्की के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर कहा, ‘नेपाल एक स्थिर प्रभाव की तलाश में था, और मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात है क्योंकि सुशीला कार्की एक स्वतंत्र और निष्पक्ष व्यक्ति के रूप में जानी जाती हैं, और वह चुनाव कराने में सक्षम होंगी, बांग्लादेश की तरह नहीं, जहां कार्यवाहक सरकार होने के बावजूद एक साल से ज़्यादा समय से कोई चुनाव नहीं हुआ है। मुझे पूरा यकीन है कि सुशीला कार्की अगले चुनावों का प्रबंधन करने में सक्षम होंगी। साल 2013 में भी, उस समय के मुख्य न्यायाधीश ने सर्वदलीय सहमति के बाद सरकार की बागडोर अपने हाथों में ली थी और चुनाव कराए थे। इसलिए यह एक बहुत ही विकट स्थिति है, और इस समय सुशीला कार्की के कार्यभार संभालने से निश्चित रूप से स्थिति स्थिर होगी।’

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular