नई दिल्ली। नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर शनिवार को बधाई दी और पड़ोसी देश में शांति व प्रगति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने पर माननीय सुशीला कार्की जी को हार्दिक शुभकामनाएं। नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने पर माननीय सुशीला कार्की जी को हार्दिक शुभकामनाएं। नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 13, 2025
के पी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफे के बाद कई दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता का शुक्रवार को कार्की के शपथ लेने के साथ ही अंत हो गया। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने कार्की (73) को राष्ट्रपति कार्यालय में पद की शपथ दिलाई।
पूर्व राजदूत को उम्मीद- नेपाल में जल्द सुधरेंगे हालात
नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत जयंत प्रसाद ने सुशीला कार्की के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर कहा, ‘नेपाल एक स्थिर प्रभाव की तलाश में था, और मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात है क्योंकि सुशीला कार्की एक स्वतंत्र और निष्पक्ष व्यक्ति के रूप में जानी जाती हैं, और वह चुनाव कराने में सक्षम होंगी, बांग्लादेश की तरह नहीं, जहां कार्यवाहक सरकार होने के बावजूद एक साल से ज़्यादा समय से कोई चुनाव नहीं हुआ है। मुझे पूरा यकीन है कि सुशीला कार्की अगले चुनावों का प्रबंधन करने में सक्षम होंगी। साल 2013 में भी, उस समय के मुख्य न्यायाधीश ने सर्वदलीय सहमति के बाद सरकार की बागडोर अपने हाथों में ली थी और चुनाव कराए थे। इसलिए यह एक बहुत ही विकट स्थिति है, और इस समय सुशीला कार्की के कार्यभार संभालने से निश्चित रूप से स्थिति स्थिर होगी।’