PM Modi On Independence Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दिवाली तक वस्तु एवं सेवा कर (GST) में अगली पीढ़ी के सुधार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इससे आम आदमी को ‘काफी’ कर राहत मिलेगी और छोटे एवं मध्यम उद्यमों को लाभ होगा.
‘दिवाली तक अगली पीढ़ी के GST सुधार लागू करेंगे’
मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के 8 वर्ष पूरे होने के साथ ही GST में सुधार करने का समय आ गया है. जीएसटी 1 जुलाई, 2017 को लागू हुआ था. हमने राज्यों के साथ चर्चा की है और हम दिवाली तक अगली पीढ़ी के GST सुधार लागू करेंगे, जो नागरिकों के लिए दिवाली का तोहफा होगा.
‘आम आदमी की जरूरत की वस्तुओं पर कर में काफी कमी की जाएगी’
पीएम मोदी ने आगे कहा-आम आदमी की जरूरत की वस्तुओं पर कर में काफी कमी की जाएगी. हमारे MSME को इसका बहुत फायदा होगा. दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.’ राज्यों के वित्त मंत्रियों वाला एक मंत्रिसमूह (GOM) पहले ही GST दरों को युक्तिसंगत बनाने और स्लैब में कटौती पर चर्चा कर रहा है.