Tuesday, January 27, 2026
HomeNational NewsIndia-EU Trade Deal: भारत-यूरोप के बीच ट्रेड डील फाइनल, पीएम मोदी ने...

India-EU Trade Deal: भारत-यूरोप के बीच ट्रेड डील फाइनल, पीएम मोदी ने किया ऐलान, बताया ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’

पीएम मोदी ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के फाइनल होने की घोषणा की है। ‘भारतीय ऊर्जा सप्ताह’ को संबोधित करते हुए उन्होंने इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ बताया। पीएम मोदी ने कहा कि यह समझौता वैश्विक GDP के 25 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार के एक-तिहाई हिस्से को कवर करता है और इससे 140 करोड़ भारतीयों सहित यूरोप के लोगों के लिए नए अवसर खुलेंगे।

India-EU Trade Deal: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करने की मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि यह वैश्विक GDP का 25 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार का एक तिहाई हिस्सा है. ‘भारतीय ऊर्जा सप्ताह’ को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुए मोदी ने यूरोपीय संघ-भारत व्यापार समझौते पर सभी को बधाई दी

‘भारत और यूरोप के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए’

मोदी ने कहा ‘मैं आपको एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के बारे में जानकारी दे रहा हूं. कल (सोमवार) भारत और यूरोप के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.’ उन्होंने कहा कि लोग, भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते को ‘मदर ऑफ ऑल द डील्स’ (सबसे अहम समझौता) बता रहे हैं. इस समझौते ने 140 करोड़ भारतीयों के साथ-साथ यूरोपीय लोगों के लिए भी कई अवसर उत्पन्न किए हैं.

मोदी ने कहा, ‘यह विश्व की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच समन्वय का एक उत्कृष्ट उदाहरण है. यह समझौता वैश्विक GDP (सकल घरेलू उत्पाद) का 25 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार का एक तिहाई हिस्सा है. उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौता, ब्रिटेन और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) के साथ हुए समझौतों का पूरक होगा।. इससे वैश्विक व्यापार और आपूर्ति श्रृंखला दोनों मजबूत होंगी. वस्त्र, रत्न एवं आभूषण, चमड़ा व चप्पल-जूते जैसे क्षेत्रों से जुड़े युवाओं और सभी सहयोगियों को बधाई दी.

ये हर निवेशक का भारत पर भरोसा बढ़ाएगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समझौता आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा और इससे न केवल भारत में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा बल्कि सेवा क्षेत्र का भी विस्तार होगा. उन्होंने कहा, ‘यह मुक्त व्यापार समझौता दुनिया भर के हर व्यवसाय व हर निवेशक का भारत पर भरोसा बढ़ाएगा. भारत सभी क्षेत्रों में वैश्विक साझेदारी पर व्यापक रूप से काम कर रहा है.’

ये भी पढ़ें: Jaipur News: अशोक निशुल्क लाइब्रेरी की अभिनव पहल, स्टूडेंट्स को दिखाई ‘बॉर्डर 2′, भारत माता की जय, जय हिंद से गूंजा सिनेमाघर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular