PM Modi Andhra Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को यहां नांदयाल जिले में श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वारला देवस्थानम में पूजा-अर्चना की. बीजेपी के सूत्रों ने बताया, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने पंचमुरलु (गाय के दूध, दही, घी, शहद और चीनी से बना एक पवित्र मिश्रण) से रुद्राभिषेक किया.’ मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी उनके साथ थे.
#WATCH | आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नंद्याल जिले के श्रीशैलम के 'भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर' में पूजा और दर्शन किए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2025
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद हैं।
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/d2AUIlBUnN
मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और 52 शक्तिपीठों में से एक है. इस मंदिर की एक अनूठी विशेषता यह है कि एक ही परिसर में एक ज्योतिर्लिंग और एक शक्तिपीठ है. यह पूरे देश में इस तरह का पहला मंदिर है.

शिवाजी स्फूर्ति केंद्र भी गए पीएम मोदी
मंदिर दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मोदी श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र गए, जो एक स्मारक परिसर है. इसमें एक ध्यान कक्ष भी है जिसके चारों कोनों पर 4 प्रतिष्ठित किलों, प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी के मॉडल स्थापित हैं. बीच में महान राजा छत्रपति शिवाजी की गहन ध्यान मुद्रा में एक प्रतिमा स्थापित है. श्री शिवाजी स्मारक समिति द्वारा संचालित इस ध्यान कक्ष की स्थापना 1677 में छत्रपति शिवाजी की पवित्र तीर्थस्थल की ऐतिहासिक यात्रा की स्मृति में की गई थी.
#WATCH | आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीशैलम में श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र का दौरा किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2025
मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/4tTXMxNx09
कुरनूल भी जाएंगे पीएम मोदी
इसके बाद प्रधानमंत्री कुरनूल जाएंगे और वहां बिजली, रक्षा, रेलवे और पेट्रोलियम जैसे क्षेत्रों से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री ‘सुपर जीएसटी – सुपर सेविंग्स’ नामक एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें लोगों को नई पीढ़ी के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों के लाभों के बारे में बताया जाएगा.

ये भी पढ़ें: CJI पर जूता फेंकने वाले वकील पर अब होगा एक्शन, सरकार ने दी अवमानना कार्यवाही शुरू करने की अनुमति