Thursday, October 16, 2025
HomeNational NewsPM Modi Andhra Pradesh Visit: पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में...

PM Modi Andhra Pradesh Visit: पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना, सीएम एन चंद्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी रहे मौजूद

PM Modi Andhra Pradesh Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले स्थित श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने पंचमुरलु से रुद्राभिषेक किया।

PM Modi Andhra Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को यहां नांदयाल जिले में श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वारला देवस्थानम में पूजा-अर्चना की. बीजेपी के सूत्रों ने बताया, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने पंचमुरलु (गाय के दूध, दही, घी, शहद और चीनी से बना एक पवित्र मिश्रण) से रुद्राभिषेक किया.’ मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी उनके साथ थे.

मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और 52 शक्तिपीठों में से एक है. इस मंदिर की एक अनूठी विशेषता यह है कि एक ही परिसर में एक ज्योतिर्लिंग और एक शक्तिपीठ है. यह पूरे देश में इस तरह का पहला मंदिर है.

Image Source: PTI

शिवाजी स्फूर्ति केंद्र भी गए पीएम मोदी

मंदिर दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मोदी श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र गए, जो एक स्मारक परिसर है. इसमें एक ध्यान कक्ष भी है जिसके चारों कोनों पर 4 प्रतिष्ठित किलों, प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी के मॉडल स्थापित हैं. बीच में महान राजा छत्रपति शिवाजी की गहन ध्यान मुद्रा में एक प्रतिमा स्थापित है. श्री शिवाजी स्मारक समिति द्वारा संचालित इस ध्यान कक्ष की स्थापना 1677 में छत्रपति शिवाजी की पवित्र तीर्थस्थल की ऐतिहासिक यात्रा की स्मृति में की गई थी.

कुरनूल भी जाएंगे पीएम मोदी

इसके बाद प्रधानमंत्री कुरनूल जाएंगे और वहां बिजली, रक्षा, रेलवे और पेट्रोलियम जैसे क्षेत्रों से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री ‘सुपर जीएसटी – सुपर सेविंग्स’ नामक एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें लोगों को नई पीढ़ी के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों के लाभों के बारे में बताया जाएगा.

Image Source: PTI

ये भी पढ़ें: CJI पर जूता फेंकने वाले वकील पर अब होगा एक्शन, सरकार ने दी अवमानना ​​कार्यवाही शुरू करने की अनुमति

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular