Monday, September 1, 2025
HomePush NotificationPM Modi Putin Meeting: SCO समिट से आई इस तस्वीर ने बढ़ाई...

PM Modi Putin Meeting: SCO समिट से आई इस तस्वीर ने बढ़ाई ट्रंप की टेंशन ! जब ही कार में सवार हुए पीएम मोदी और पुतिन

PM Modi Putin Meeting: SCO समिट में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच खास केमिस्ट्री देखने को मिली है. दोनों नेता द्विपक्षीय वार्ता के लिए एक ही कार में बैठकर रवाना हुए. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ी तस्वीर भी शेयर की है. इससे पहले दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर गर्म जोशी के अभिवादन किया.

PM Modi Putin Meeting: पीएम मोदी सोमवार को चीन के तियानजिन में SCO समिट में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति कई मौकों पर एक साथ दिखाई दिए. एससीओ समिट के दौरान पीएम मोदी और पुतिन के बीच एक अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिली है. बैठक से ठीक पहले जिस अंदाज में पीएम मोदी और पुतिन ने एक दूसरे को गले लगाया, एक दूसरे बात करते और हंसी मजाक करते नजर आए. इससे कहीं न कहीं अमेरिका को सीधा संदेश दे दिया है कि भारत और रूस की दोस्ती कितनी मजबूत है. एससीओ समिट के इतर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बैठक होनी है. इस बैठक के लिए पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति एक की कार में सवार होकर मीटिंग स्थल की ओर रवाना हुए. इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है.

एक ही कार में सवार हुए पीएम मोदी और पुतिन

पीएम मोदी ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक ही कार में बैठकर मीटिंग के लिए रवाना होने की तस्वीर शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि SCO शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यवाही के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और मैं द्विपक्षीय बैठक स्थल पर साथ-साथ गए. उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है. भारत- अमेरिकी रिश्तों में बढ़ते तनाव के बीच यह मुलाकात बहुत अहम मानी जा रही है. जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

पीएम मोदी, पुतिन, जिनपिंग साथ आए नजर

SCO शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ नजर आए. पीएम मोदी ने इसी से जुड़ी तस्वीर को सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा-तियानजिन में बातचीत जारी! एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया.

ये भी पढ़ें: Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही, 250 लोगों की मौत, 500 घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular