PM Modi Putin Meeting: पीएम मोदी सोमवार को चीन के तियानजिन में SCO समिट में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति कई मौकों पर एक साथ दिखाई दिए. एससीओ समिट के दौरान पीएम मोदी और पुतिन के बीच एक अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिली है. बैठक से ठीक पहले जिस अंदाज में पीएम मोदी और पुतिन ने एक दूसरे को गले लगाया, एक दूसरे बात करते और हंसी मजाक करते नजर आए. इससे कहीं न कहीं अमेरिका को सीधा संदेश दे दिया है कि भारत और रूस की दोस्ती कितनी मजबूत है. एससीओ समिट के इतर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बैठक होनी है. इस बैठक के लिए पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति एक की कार में सवार होकर मीटिंग स्थल की ओर रवाना हुए. इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है.
एक ही कार में सवार हुए पीएम मोदी और पुतिन
पीएम मोदी ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक ही कार में बैठकर मीटिंग के लिए रवाना होने की तस्वीर शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि SCO शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यवाही के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और मैं द्विपक्षीय बैठक स्थल पर साथ-साथ गए. उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है. भारत- अमेरिकी रिश्तों में बढ़ते तनाव के बीच यह मुलाकात बहुत अहम मानी जा रही है. जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
After the proceedings at the SCO Summit venue, President Putin and I travelled together to the venue of our bilateral meeting. Conversations with him are always insightful. pic.twitter.com/oYZVGDLxtc
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
पीएम मोदी, पुतिन, जिनपिंग साथ आए नजर
SCO शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ नजर आए. पीएम मोदी ने इसी से जुड़ी तस्वीर को सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा-तियानजिन में बातचीत जारी! एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया.
Interactions in Tianjin continue! Exchanging perspectives with President Putin and President Xi during the SCO Summit. pic.twitter.com/K1eKVoHCvv
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
ये भी पढ़ें: Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही, 250 लोगों की मौत, 500 घायल