PM Modi-Giorgia Meloni at G20 Summit: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी-20 शिखर सम्मलेन खत्म हो चुका है. इस सम्मेलन में पीएम मोदी समेत कई देशों के प्रमुख शामिल हुए. पीएम मोदी ने इस दौरान कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मीटिंग की. उन्होंने रविवार को इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ हुई बातचीत के बाद दोनों देशों ने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ सहयोग के लिए संयुक्त पहल करने की घोषणा की है.
पीएम मोदी और मेलोनी की मुलाकात में किन मुद्दों पर चर्चा ?
प्रधानमंत्री मोदी ने मेलोनी के साथ बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है, जिससे हमारे देशों के लोगों को बहुत लाभ हो रहा है. हमने व्यापार, निवेश, रक्षा, नवाचार, एआई, अंतरिक्ष और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर भी चर्चा की।
Ho avuto un incontro molto proficuo con il Primo Ministro Giorgia Meloni. Il partenariato strategico tra India e Italia si sta rafforzando sempre di più, con grandi benefici per i nostri popoli.@GiorgiaMeloni pic.twitter.com/7hg4DxmkvF
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2025
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ आए भारत-इटली
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘भारत और इटली आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने में सहयोग के लिए एक संयुक्त पहल की घोषणा कर रहे हैं. यह एक आवश्यक और समयोचित प्रयास है, जो आतंकवाद और उसके समर्थन नेटवर्क के खिलाफ मानवता की लड़ाई को मजबूत करेगा.’
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘दोनों नेताओं ने आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए भारत-इटली जॉइट इनिशिएटिव को अपनाया. इस पहल का उद्देश्य आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ करना और फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) और ग्लोबल काउंटर टेररिज्म फोरम (GCTF) सहित वैश्विक और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग करना है.’
ये भी पढ़ें: indigo Flight Bird Hit: इंडिगो का प्लेन पक्षी से टकराकर क्षतिग्रस्त, ऋषिकेश के पास हुआ हादसा, बाल-बाल बचे 186 यात्री




