Sunday, September 21, 2025
HomePush NotificationPM Modi: 'नागरिक देवो भव: के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे...

PM Modi: ‘नागरिक देवो भव: के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं’, देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी बोले- विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना होगा

PM Modi Address to Nation: पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 22 सितंबर से नए GST सुधार लागू होंगे। इसे उन्होंने "GST बचत उत्सव" बताया जिससे गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, महिलाएं और व्यापारी लाभान्वित होंगे।

PM Modi Address to Nation: पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा-‘नवरात्रि के पहले दिन से, देश आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. कल, नवरात्रि के पहले दिन, 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ ही अगली पीढ़ी के GST सुधार लागू हो जाएंगे. यह GST बचत उत्सव आपकी बचत को बढ़ाएगा और आप अपनी मनचाही चीज़ें ज़्यादा आसानी से खरीद पाएंगे. इस बचत उत्सव से देश के गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी, सभी को बहुत लाभ होगा.”

‘दशकों तक देश की जनता अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझी हुई थी’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी. मैं देश के कोटि-कोटि परिवारजनों को इस बचत उत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. ये कारोबार को और आसान बनाएंगे और निवेश को और आकर्षक बनाएंगे. जब साल 2017 में भारत ने GST सुधारों की ओर कदम बढ़ाया तो एक नया इतिहास रचने की शुरूआत हुई थी. दशकों तक देश की जनता अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझी हुई थी. हमारे देश में दर्जनों टैक्स थे. उस वक्त बहुत सी रुकावटे थीं. टैक्स और टोल के जंजाल की वजह से लाखों कंपनियों और देशवासियों को अलग-अलग टैक्स के जाल की वजह से कई परेशानियां होती थी.”

हमने जनहित और राष्ट्रहित में GST को अपनी प्राथमिकता बनाया: पीएम मोदी

मोदी ने कहा, ” जब आपने 2014 में हमें अवसर दिया, तो हमने जनहित और राष्ट्रहित में GST को अपनी प्राथमिकता बनाया. सबको साथ लेकर, आज़ाद भारत का सबसे बड़ा कर सुधार लागू किया गया. केंद्र और राज्य के प्रयासों का ही परिणाम था कि देश दर्जनों करों के जाल से मुक्त हुआ. एक राष्ट्र, एक कर का सपना साकार हुआ. सुधार एक सतत प्रक्रिया है. जब समय बदलता है, जब देश की ज़रूरतें बदलती हैं, तो अगली पीढ़ी के सुधार भी उतने ही महत्वपूर्ण हो जाते हैं. इसीलिए ये नए GST सुधार लागू किए जा रहे हैं. अब केवल 5% और 18% के स्लैब होंगे, यानी रोज़मर्रा की चीज़ें सस्ती हो जाएंगी.”

‘GST की दर कम होने से हमारे MSME को बहुत फायदा होगा’

पीएम ने कहा, “अब आपके लिए घूमना-फिरना सस्ता हो जाएगा क्योंकि ज्यादातर होटलों पर से GST कम कर दिया गया है. हम नागरिक देवो भव के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं. GST सुधारों में इसकी साफ झलक दिखाई दे रही है. यह बचत उत्सव है. विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना होगा. जो हम देश में बना सकते हैं, वह हमें देश में ही बनाना चाहिए. GST की दर कम होने से हमारे MSME को बहुत फायदा होगा…”

‘हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना होगा’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘देश की स्वतंत्रता को जैसे स्वदेशी के मंत्र से ताकत मिली वैसे ही देश की समृद्धी को भी स्वदेशी के मंत्र से ही ताकत मिलेगी. आज जाने-अनजाने में कई विदेशी चीजें हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गई हैं, जिनका हमें पता भी नहीं है. हमें इनसे मुक्ति पानी होगी. हमें वो सामान खरीदना चाहिए जो मेड इन इंडिया हो, जिसमें हमारे लोगों की मेहनत और पसीना लगा हो, हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना होगा. गर्व से कहो कि ये स्वदेशी है, मैं स्वदेशी खरीदता हूं, मैं स्वदेशी सामान बेचता हूं, ये हर भारतीय का स्वभाव बनना चाहिए, ऐसा होने पर ही भारत विकसित होगा.”

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि पर घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि और इसका महत्व

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular