प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने लखनऊ में करोड़ों की सौगात दी हैं। दरअसल ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पीएम मोदी ने 10 लाख करोड़ से ज्यादा की लागत से तैयार होने वाली 14 हजार परियोजनाओं की शुरुआत की। ये परियोजनाएं विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी एवं आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण, आवास एवं रियल एस्टेट, आतिथ्य एवं मनोरंजन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं। समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे । कार्यक्रम में कई उद्योगपति, शीर्ष वैश्विक और भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि और राजदूत भी शामिल हुए।
2025 में कुंभ मेले का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि 2025 में कुंभ मेले का आयोजन होने वाला है, यह उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। आने वाले समय में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में यहां बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। हमारा प्रयास है कि हमारी जो ताकत है उसे आधुनिकता के साथ जोड़ें और सशक्त करें।”
आगे पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में लोगों को अपने ही लाभ पाने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी… अब हमारी सरकार खुद गरीब के दरवाजे तक जा रही है। यह मोदी की गारंटी है कि जब तक हर लाभार्थी को उसका हक नहीं मिल जाता तब तक हमारी सरकार शांत नहीं बैठेगी।”
”आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले-“आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है लेकिन आज पूरी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मांग रही है। अक्सर हमने देखा है कि चुनाव के नजदीक लोग नए निवेश से बचते हैं लेकिन भारत ने यह धारणा भी तोड़ दी है। आज दुनिया भर के निवेशकों को भारत में सरकार की पॉलिसी की स्थिरता पर भरोसा है।”