Wednesday, July 3, 2024
Homeताजा खबरPM Modi ने तमिलनाडु को दी 17,300 करोड़ रुपए की सौगात,जानें बड़ी...

PM Modi ने तमिलनाडु को दी 17,300 करोड़ रुपए की सौगात,जानें बड़ी बातें

थूथुकुडी (तमिलनाडु), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां लगभग 17,300 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.साथ ही संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की पूर्ववर्ती सरकार पर तमिलनाडु की उन्नति के लिए कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया. परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घघाटन करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य ‘प्रगति का नया अध्याय’ लिख रहा है और केंद्र के प्रयासों के कारण तमिलनाडु आधुनिकता की ‘नयी ऊंचाइयों को छू’ रहा है.

Image Source : PTI

हम विकास कार्यों से पीछे नहीं हटेंगे :PM Modi

DMK (द्रमुक) सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि समाचार पत्र और टीवी चैनल केंद्र सरकार के प्रयासों को दिखाना चाहते हैं लेकिन ”सरकार उन्हें ऐसा करने की अनुमति तक नहीं दे रही.मोदी ने कहा,”लेकिन हम विकास कार्यों से पीछे नहीं हटेंगे.”तमिलनाडु के तूतीकोरिन में भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन जलमार्ग पोत को हरी झंडी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के लगातार प्रयासों के कारण परिवहन बढ़ने से तमिलनाडु में ‘जीवन में सुगमता’ आई है.

Image Source : PTI

सच कड़वा होता है: PM Modi

पीएम मोदी ने कहा कि नई परियोजनाएं विकसित भारत की रूपरेखा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.उन्होंने कहा,”मैं जो कुछ कह रहा हूं वह किसी राजनीतिक विचारधारा या अपनी विचारधारा के मुताबिक नहीं बल्कि विकास के लिए है.”विकास परियोजनाओं को शुरू करने में देरी के लिए द्रमुक-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,”मैं तमिलनाडु और पूरे देश की जनता को सच्चाई बताना चाहता हूं. सच कड़वा होता है लेकिन इसे बताये जाने की जरूरत है.ये सभी परियोजनाएं, जिन्हें मैं लेकर आया हूं, दशकों से स्थानीय लोगों की मांग रही हैं.”

Image Source : PTI

विकास की सभी पहल ‘सेवक’ ने की: PM Modi

द्रमुक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि UPA शासन के दौरान तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी उसकी साझेदार थी.मोदी ने कहा,”उन्हें (द्रमुक और कांग्रेस को) आपके विकास की चिंता नहीं थी.” उन्होंने अपने संदर्भ में कहा कि विकास की सभी पहल ‘सेवक’ ने की.”उन्होंने कहा,”पिछले 10 वर्षों में, तमिलनाडु में 1,300 किलोमीटर तक रेल बुनियादी ढांचे का विकास किया गया है.साथ ही, इसी अवधि में 2,000 किलोमीटर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया गया है.”

Image Source : PTI

पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन जलमार्ग पोत की शुरुआत

मोदी ने आगे कहा कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए सैकड़ों फ्लाईओवर और अंडरपास विकसित किए गए हैं.उन्होंने कहा कि साथ ही रेलवे स्टेशनों पर सभी आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं.रेलवे, राजमार्ग और जलमार्ग भिन्न-भिन्न लग सकते हैं, लेकिन सभी विभागों का एक ही उद्देश्य है बेहतर संपर्क, तमिलनाडु में उद्योगों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करना और बेहतर अवसर प्रदान करना.मोदी ने कहा,”भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन जलमार्ग पोत की आज शुरुआत हो गई है.यह पोत जल्द ही काशी की गंगा नदी में भी संचालित होगा.यह, एक तरह से, तमिलनाडु के लोगों की ओर से काशी के लोगों के लिए एक बड़ा उपहार है.”

विकसित तमिलनाडु’की बहुत बड़ी भूमिका है: PM Modi

‘विकसित भारत’ के निर्माण के मिशन पर उन्होंने कहा कि इस प्रयास में ‘विकसित तमिलनाडु’की बहुत बड़ी भूमिका है.वीओ चिदंबरनार बंदरगाह के लिए बाहरी हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखने के बाद, मोदी ने कहा कि इस परियोजना में लगभग 7,000 करोड़ रुपये की राशि का निवेश किया जाएगा.मोदी ने कहा कि 2 साल पहले उन्होंने चिदंबरनार बंदरगाह की क्षमता के विस्तार के लिए कई परियोजनाएं शुरू की थीं और इसे नौवहन का एक प्रमुख केंद्र बनाने का अपना वादा किया था.उन्होंने कहा, ‘यह गारंटी आज पूरी हो रही है.”

Image Source : PTI

ISRO के नये प्रक्षेपण परिसर का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने थूथुकुडी के निकट कुलसेकरापट्टिनम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नये प्रक्षेपण परिसर का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 986 करोड़ रुपये है और इसके बनकर तैयार होने पर यहां से प्रतिवर्ष 24 प्रक्षेपण किये जा सकेंगे.इसरो के इस नये परिसर में ‘मोबाइल लॉन्च स्ट्रक्चर’ (एमएलएस) और 35 केन्द्र शामिल हैं. इससे अंतरिक्ष अन्वेषण क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Image Source : PTI

उन्होंने तमिलनाडु में रेल परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित कीं.इसमें वांची मनियाच्ची-नागरकोइल रेल लाइन का दोहरीकरण शामिल है.प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में लगभग 4,586 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित 4 सड़क परियोजनाओं को समर्पित किया.मोदी ने कहा, ”मैं तमिलनाडु के लोगों के प्यार, उत्साह और उमंग को व्यर्थ नहीं जाने दूंगा.आपके इस प्यार और आशीर्वाद को मैं विकास के माध्यम से ब्याज समेत वापस करुंगा.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments