Russia Plane Missing : रूस में एक बड़ा विमान हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक एक यात्री विमान चीन की सीमा के पास लापता हो गया है। विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया है। सरकारी न्यूज एजेंसी TASS की रिपोर्ट के मुताबिक, An-24 नामक एक यात्री विमान, जिसमें लगभग 50 लोग सवार थे, उड़ान के दौरान लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि विमान ने टिंडा (Tynda) के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन गंतव्य के नजदीक पहुंचते ही उसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से टूट गया। बताया गया है कि चीन की सीमा के पास ये विमान लापता हो गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंगारा एयरलाइंस का एक यात्री विमान टिंडा एयरपोर्ट से कुछ किलोमीटर पहले लापता हो गया है। एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के साथ इसका अंतिम संपर्क उस समय हुआ जब यह विमान गंतव्य के बेहद करीब पहुंच चुका था। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। यह इलाका चीन की सीमा के काफी पास स्थिति है और इस क्षेत्र में करीब करीब हमेशा मौसम काफी खराब रहता है, जिससे विमानों के लिए उड़ान भरना काफी चुनौतीपूर्ण रहता है।
सरकारी समाचार एजेंसी TASS और न्यूज आउटलेट शॉट की रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान के संपर्क टूटने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एविएशन अथॉरिटी ने तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया। बचाव दलों को घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों की ओर रवाना किया गया है, जहां विमान के आखिरी बार ट्रैक होने की सूचना मिली थी। विशेषज्ञों का मानना है कि या तो विमान ने इमरजेंसी क्रैश लैंडिंग की है, या फिर संचार प्रणाली (कम्युनिकेशन सिस्टम) में तकनीकी खराबी के चलते संपर्क टूट गया। जिस क्षेत्र में विमान लापता हुआ है, वह मौसम की दृष्टि से बेहद चुनौतीपूर्ण माना जाता है। अमूर क्षेत्र में अक्सर घना कोहरा, भारी वर्षा और तेज़ हवाएं सामान्य होती हैं, जिससे खोज एवं राहत कार्य और भी जटिल हो जाता है।