Tuesday, April 22, 2025
HomeNational NewsAmreli Plane Crash: गुजरात के अमरेली में ट्रेनिंग के दौरान प्लेन क्रैश,...

Amreli Plane Crash: गुजरात के अमरेली में ट्रेनिंग के दौरान प्लेन क्रैश, हादसे में पायलट की मौत, प्लेन जलकर खाक

Amreli Plane Crash: गुजरात के अमरेली जिले में मंगलवार दोपहर एक निजी विमानन अकादमी का प्रशिक्षण विमान गिरिया रोड इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रेनी पायलट की मौके पर ही मौत हो गई।

Amreli Plane Crash: गुजरात के अमरेली जिले में मंगलवार की दोपहर एक निजी विमानन अकादमी का प्रशिक्षण उड़ान पर रवाना हुआ विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विमान पहले एक पेड़ पर गिरा और उसके बाद एक खाली जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

ट्रेनी पायलट की मौत

अमरेली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय खरात ने बताया कि अमरेली शहर के गिरिया रोड इलाके में दोपहर करीब12.30 बजे अज्ञात कारणों से एक विमान एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे ट्रेनी पायलट की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि विमान में पायलट अकेले थे और विमान ने अमरेली एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.

प्लेन क्रैश होने के बाद लगी आग

खरात ने बताया कि शास्त्री नगर इलाके के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और वह लपटों में घिर गया. प्रशिक्षु पायलट की मृत्यु हो गई, दुर्घटना में कोई अन्य हताहत नहीं हुआ.’उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित विमानन अकादमी अमरेली एयरपोर्ट से पायलटों को प्रशिक्षण प्रदान करती है. एसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पहले पेड़ फिर खाली जमीन पर गिरा प्लेन

अग्निशमन अधिकारी एससी गढ़वी ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय अग्निशमन विभाग की 4 टीमें शास्त्रीनगर पहुंचीं. उन्होंने कहा, ‘हालांकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लेकिन इसमें कोई अन्य व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, क्योंकि यह पहले एक पेड़ पर गिरा और फिर खाली जमीन पर गिरा. हमारी टीमों ने अंततः आग पर काबू पा लिया.’

इसे भी पढ़ें: UPSC CSE 2024 Result: यूपीएससी का रिजल्ट जारी, बेटियों ने मारी बाजी, शक्ति दुबे ने किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments