Amreli Plane Crash: गुजरात के अमरेली जिले में मंगलवार की दोपहर एक निजी विमानन अकादमी का प्रशिक्षण उड़ान पर रवाना हुआ विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विमान पहले एक पेड़ पर गिरा और उसके बाद एक खाली जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
ट्रेनी पायलट की मौत
अमरेली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय खरात ने बताया कि अमरेली शहर के गिरिया रोड इलाके में दोपहर करीब12.30 बजे अज्ञात कारणों से एक विमान एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे ट्रेनी पायलट की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि विमान में पायलट अकेले थे और विमान ने अमरेली एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.
Another Video of Amreli Plane Crash.#Amreli #planecrash #Gujarat #BreakingNews pic.twitter.com/0nXZO1on9c
— Dr. Kiran J Patel (@kiranpatel1977) April 22, 2025
प्लेन क्रैश होने के बाद लगी आग
खरात ने बताया कि शास्त्री नगर इलाके के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और वह लपटों में घिर गया. प्रशिक्षु पायलट की मृत्यु हो गई, दुर्घटना में कोई अन्य हताहत नहीं हुआ.’उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित विमानन अकादमी अमरेली एयरपोर्ट से पायलटों को प्रशिक्षण प्रदान करती है. एसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
VIDEO | Gujarat: A small private plane crashes in Amreli. The pilot of the plane has reportedly been killed in the crash. More details are awaited.#GujaratNews #planecrash
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/5wagJlFOrq
पहले पेड़ फिर खाली जमीन पर गिरा प्लेन
अग्निशमन अधिकारी एससी गढ़वी ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय अग्निशमन विभाग की 4 टीमें शास्त्रीनगर पहुंचीं. उन्होंने कहा, ‘हालांकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लेकिन इसमें कोई अन्य व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, क्योंकि यह पहले एक पेड़ पर गिरा और फिर खाली जमीन पर गिरा. हमारी टीमों ने अंततः आग पर काबू पा लिया.’
इसे भी पढ़ें: UPSC CSE 2024 Result: यूपीएससी का रिजल्ट जारी, बेटियों ने मारी बाजी, शक्ति दुबे ने किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट