Tuesday, July 8, 2025
Homeताजा खबरPlane Crash: जैसलमेर में वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश,पायलट सुरक्षित,देखें Video

Plane Crash: जैसलमेर में वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश,पायलट सुरक्षित,देखें Video

जैसलमेर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाके में क्रैश हो गया है.जानकारी के अनुसार शहर के पास ही एक भील समाज के छात्रावास पर यह फाइटर प्लेन गिरा है.गिरने के बाद प्लेन में आग लग गई. करीब 1 घंटे तक यह फाइटर प्लेन जलता रहा और आग की लपटे उठती रहीं.फाइटर प्लेन में सवार पायलट सुरक्षित है.

भारतीय वायुसेना ने दी हादसे की जानकारी

भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से जानकारी देते हुए लिखा कि भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान आज ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है.

वहीं आपको बता दें कि घटनास्थल से 100 किलोमीटर दूर पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में तीनों सेना का युद्धाभ्यास चल रहा है.जहां पीएम मोदी मौजूद हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular