Mexico Plane Crash: मध्य मैक्सिको में सोमवार को इमरजेंसी लैंडिंग का प्रयास करते समय एक छोटा विमान क्रैश हो गया. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. मैक्सिको के असैन्य सुरक्षा समन्वयक एड्रियन हर्नांडेज ने बताया कि यह दुर्घटना सैन माटेओ एटेंको में हुई, जो टोलुका हवाई अड्डे से तीन मील (5 किलोमीटर) दूर एक औद्योगिक क्षेत्र है और मेक्सिको सिटी से लगभग 31 मील (50 किलोमीटर) पश्चिम में स्थित है. विमान ने मेक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्को से उड़ान भरी थी.
अब तक 7 शव किए गए बरामद
हर्नांडेज ने आगे बताया कि निजी विमान में सवार होने के लिए 8 यात्रियों और चालक दल के 2 सदस्यों ने पंजीकरण कराया था लेकिन दुर्घटना के घंटों बाद अब तक केवल 7 शव ही बरामद किए जा सके. फिलहाल बाकी लोगों का पता लगाने का काम जारी है.
Caught in camera : In a tragic development, a Cessna Citation III private jet near Toluca Airport, in San Pedro Totoltepec, State of Mexico.
— FL360aero (@fl360aero) December 15, 2025
The private jet, with registration XA-PRO, carrying 10 people, two pilots and eight passengers, crashed into an industrial warehouse,… pic.twitter.com/ElKVR6Bguc
फुटबॉल मैदान में लैंडिंग का प्रयास
उन्होंने बताया कि विमान ने संभवतः एक फुटबॉल मैदान पर उतरने की कोशिश की थी लेकिन पास की एक दुकान की धातु की छत से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई। दुर्घटना की जांच चल रही है. सैन माटेओ एटेंको की मेयर एना मुनीज ने ‘मिलेनियो टेलीविजन’ को बताया कि आग के कारण क्षेत्र से लगभग 130 लोगों को बाहर निकालना पड़ा.
BREAKING: Small plane carrying 10 people crashes into building in Toluca, west of Mexico City. killing everyone on board pic.twitter.com/G5pLuAhNYV
— BNO News Live (@BNODesk) December 15, 2025
बिल्डिंग की छत से टकराया प्लेन
शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्लेन ने इमजेंसी लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन इस दौरान प्लेन बिल्डिंग की लोहे की छत से टकरा गया. जिसके बाद विमान में आग लग गई और आस पास के इलाके को भी अपनी चपेट में ले लिया. हादसे की सूचना पर पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका.




