Tuesday, December 16, 2025
HomePush NotificationPlane Crash: मैक्सिको में भीषण विमान हादसा, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बिल्डिंग...

Plane Crash: मैक्सिको में भीषण विमान हादसा, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बिल्डिंग से टकराया प्राइवेट जेट, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Mexico Plane Crash: मध्य मैक्सिको में सोमवार को एक भीषण विमान हादसा हो गया। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक प्राइवेट जेट सैन माटेओ एटेंको के औद्योगिक क्षेत्र में एक इमारत से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई. इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा टोलुका एयरपोर्ट से करीब 5 किलोमीटर दूर हुआ।

Mexico Plane Crash: मध्य मैक्सिको में सोमवार को इमरजेंसी लैंडिंग का प्रयास करते समय एक छोटा विमान क्रैश हो गया. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. मैक्सिको के असैन्य सुरक्षा समन्वयक एड्रियन हर्नांडेज ने बताया कि यह दुर्घटना सैन माटेओ एटेंको में हुई, जो टोलुका हवाई अड्डे से तीन मील (5 किलोमीटर) दूर एक औद्योगिक क्षेत्र है और मेक्सिको सिटी से लगभग 31 मील (50 किलोमीटर) पश्चिम में स्थित है. विमान ने मेक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्को से उड़ान भरी थी.

अब तक 7 शव किए गए बरामद

हर्नांडेज ने आगे बताया कि निजी विमान में सवार होने के लिए 8 यात्रियों और चालक दल के 2 सदस्यों ने पंजीकरण कराया था लेकिन दुर्घटना के घंटों बाद अब तक केवल 7 शव ही बरामद किए जा सके. फिलहाल बाकी लोगों का पता लगाने का काम जारी है.

फुटबॉल मैदान में लैंडिंग का प्रयास

उन्होंने बताया कि विमान ने संभवतः एक फुटबॉल मैदान पर उतरने की कोशिश की थी लेकिन पास की एक दुकान की धातु की छत से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई। दुर्घटना की जांच चल रही है. सैन माटेओ एटेंको की मेयर एना मुनीज ने ‘मिलेनियो टेलीविजन’ को बताया कि आग के कारण क्षेत्र से लगभग 130 लोगों को बाहर निकालना पड़ा.

बिल्डिंग की छत से टकराया प्लेन

शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्लेन ने इमजेंसी लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन इस दौरान प्लेन बिल्डिंग की लोहे की छत से टकरा गया. जिसके बाद विमान में आग लग गई और आस पास के इलाके को भी अपनी चपेट में ले लिया. हादसे की सूचना पर पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका.

ये भी पढ़ें: Delhi Agra Expressway पर घने कोहरे के कारण भीषण हादसा, 8 बसें और 3 कारों के आपस में टकराने के बाद लगी आग, 4 लोगों की मौत, 25 घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular