Wednesday, January 22, 2025
HomeAjmerपायलट का दावा, राजस्थान में दोबारा बनेगी कांग्रेस की सरकार

पायलट का दावा, राजस्थान में दोबारा बनेगी कांग्रेस की सरकार

अजमेर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर हर क्षेत्र में विफल रहने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान में दोबारा कांग्रेस सरकार बनाएगी। पायलट ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलगांना में भी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में जीत होने पर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ जीतेगा।

अजमेर में मीडिया से बातचीत में पायलट ने कहा राजस्थान में जिस प्रकार से सरकार, संगठन सब मिलकर काम कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यहां दोबारा सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा पिछले 9 साल से केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है, लेकिन बड़ी विडंबना है कि वह अपना काम नहीं कर पा रही है। 9 साल का यह एक आकलन लोगों का है। हर क्षेत्र में वह विफल रहे हैं। महंगाई तथा बेरोजगारी है और किसान एवं नौजवान समेत सब त्रस्त हैं। राजस्‍थान में भाजपा की परिवर्तन यात्राओं पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा राजस्थान में उल्टा है। भाजपा यहां विपक्ष में है और उस भूमिका को निभा नहीं पा रही है। अब थक हार कर यात्रा शुरू की है… पहले जन आक्रोश यात्रा शुरू की थी जिसमें जनता नहीं थी, अब परिवर्तन यात्रा कर रही है। यहां पर भाजपा में सिर फुटव्वल मचा है और संघर्ष बहुत ज्यादा है।

कांग्रेस नेता ने कहा अब वे (भाजपा नेता) इस बात से संतोष ले रहे हैं कि हर 5 साल में सरकार बदल जाती है। मैं ऐसा मानता हूं कि इस बार इस परिपाटी को हम तोड़ने जा रहे हैं। राजस्थान में जिस प्रकार से सरकार, संगठन, सब मिलकर काम कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यहां दोबारा सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी। उन्होंने कहा मैं यह बात जनता से हमें मिली प्रतिक्रिया के आधार पर कह रहा हूं। पायलट ने कहा कि सब लोग मानते हैं कि इस बार भाजपा विपक्ष के रूप में सदन और सदन के बाहर नाकाम रही है और अब उसकी परिवर्तन यात्राओं में जनता का अभाव इस बात का प्रमाण है कि जनता भाजपा पर विश्वास नहीं करती है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा ये उम्मीद करते हैं कि राममंदिर के नाम पर, हिंदू- मुसलमान के नाम पर हम सत्ता में आ जाएंगे। लोग अब समझ गए हैं। शुरुआत में तो लोग भ्रमित हो जाते थे।

उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि इन 4 राज्यों – मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलगांना में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी। मुझे लगता है कि चारों राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। इन सभी राज्यों में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा पार्टी के दम पर ही सरकारें बनती हैं और मुझे विश्वास है कि सबलोग मिलकर ही चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी जिताउ लोगों को टिकट देगी। पायलट ने कहा चुनौती बड़ी गंभीर है। देश में लोकसभा के चुनाव अगले साल हैं। अगर इन चारों राज्यों में कांग्रेस पार्टी जीतती है तो मैं पूरे विश्वास के साथ बोल सकता हूं कि 2024 में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनागी। राजस्थान का चुनाव जीतना बहुत जरूरी है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता सब बातें भूलकर पूरी ताकत से चुनाव जीतने में लगा है।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments