PhonePe पेमेंट गेटवे ने Visa और Mastercard के क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन के लिए ‘ PhonePe PG Bolt’ पेश किया है. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह समाधान ‘डिवाइस टोकनाइजेशन’ का इस्तेमाल करता है, जिससे फोनपे मंच के यूजर्स और व्यवसाय साझेदारों को ऐप के भीतर ही सुरक्षित और कुशल भुगतान अनुभव मिलेगा.
फोनपे के व्यापारिक सेवाओं के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (CBO) युवराज सिंह शेखावत ने कहा कि वीजा और मास्टरकार्ड के लिए ‘फोनपे पीजी बोल्ट’ की शुरुआत करोड़ों भारतीयों के लिए डिजिटल भुगतान को सरल बनाने की कंपनी की यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
क्या है ‘ PhonePe PG Bolt’?
किसी ऐप पर कार्ड से भुगतान करने के लिए अक्सर कार्ड नंबर, वैधता तिथि और CVV डालना पड़ता है. ‘बोल्ट’ इस प्रक्रिया को खत्म कर देता है और बार-बार कार्ड का ब्योरा नहीं भरना पड़ता. फोनपे कार्ड के असली नंबर की जगह एक सुरक्षित कोड (टोकन) बना देता है. असली कार्ड नंबर व्यापारी के पास नहीं जाता और केवल एक सुरक्षित ‘टोकन’ जाता है. इससे डेटा चोरी का खतरा कम हो जाता है.
वन क्लिक पर होगा भुगतान
शेखावत ने कहा, ”डिवाइस टोकनाइजेशन का लाभ उठाकर, हम उपयोगकर्ताओं और व्यापारियों को पारंपरिक और बोझिल भुगतान प्रक्रिया से हटाकर एक सुरक्षित, वन-क्लिक भुगतान अनुभव की ओर ले जाएंगे. इससे न केवल यूजर्स की सुविधा बढ़ती है, बल्कि हमारे व्यवसाय साझेदार भी कम ‘ड्रॉप-ऑफ’ (भुगतान बीच में छोड़ना) के साथ वृद्धि को अधिकतम कर सकते हैं.’ बयान के मुताबिक कार्ड के संवेदनशील विवरणों को सुरक्षित ‘टोकन’ से बदलकर, यह प्रणाली उसी डिवाइस पर किए जाने वाले लेनदेन के दौरान CVV दर्ज करने की आवश्यकता को समाप्त कर देता है.
ये भी पढ़ें: Prashant Tamang Death: नहीं रहे इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग, बैटल ऑफ गलवान बनी आखिरी फिल्म




