Philippines Earthquake: मध्य फिलीपींस में मंगलवार रात आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से कई घर और इमारतें ढह गईं, जिसके कारण कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि घटना में कई लोग घायल हुए हैं. भूंकप के तेज झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से 19 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में 5 किलोमीटर की गहराई में था.
Pray for Philippines 🇵🇭 🙏 #EarthquakePH #earthquake pic.twitter.com/RyrNWeVWBI
— Joel Marie (@jmriegodedios) September 30, 2025
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
आपदा मोचन अधिकारी रेक्स योगोट ने बताया कि सेबू प्रांत में 14 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बोगो में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि भूस्खलन और बड़े पत्थर गिरने के कारण एक पहाड़ी गांव में कई घरों को भारी क्षति पहुंची. बचावकर्मी मलबा हटाने के लिए मशीन को घटनास्थल तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. शहर के आपदा-मोचन कार्यालय की प्रमुख जेम्मा विलामोर ने बताया कि बोगो के निकट मेडेलिन शहर में कम से कम 12 निवासियों की मौत हो गई. भूंकप के कारण घरों की छत और दीवारें गिरने से मलबे में दबकर इनकी मौत हुई है.
A strong offshore earthquake with a preliminary magnitude of 6.9 shook the central Philippines late Tuesday, sending panicked people dashing out into streets, damaging a stone church and prompting a local tsunami warning. pic.twitter.com/GKHcECPheR
— The Associated Press (@AP) September 30, 2025
दुनिया के सबसे ज्यादा आपदा संभावित देशों में से एक फिलीपींस
गौरतलब है कि फिलीपींस दुनिया के सबसे अधिक आपदा संभावित देशों में से है. यह प्रशांत महासागर के ‘‘रिंग ऑफ फायर’’ यानी भूकंपीय भ्रंश रेखाओं के घेरे में आता है. यहां हर साल तूफान और चक्रवात भी आते हैं.
Heart-wrenching footage from the Philippines A powerful 6.9 quake rocked Cebu damaging historic churches and forcing residents to flee homes amid booming noises and falling debris. At least 6 confirmed deaths so far.Let's amplify Filipino voices and donate to relief.#earthquake pic.twitter.com/gmxtaExikX
— Saniya Khan (@KhanSaniya07) September 30, 2025
ये भी पढ़ें: LPG Price Hike: महानवमी पर महंगाई का तगड़ा झटका, बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, जानिए नए रेट्स