Thursday, October 2, 2025
HomePush NotificationPhilippines Earthquake: फिलीपींस में भूकंप से भारी तबाही, 31 लोगों की मौत,...

Philippines Earthquake: फिलीपींस में भूकंप से भारी तबाही, 31 लोगों की मौत, कई घायल, बढ़ सकता मृतकों का आंकड़ा, देखें Video

Philippines Earthquake: फिलीपींस में मंगलवार रात आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं। सेबू प्रांत के बोगो शहर के पास केंद्रित इस भूकंप से घर और इमारतें ढह गईं, बिजली आपूर्ति बाधित हुई।

Philippines Earthquake: मध्य फिलीपींस में मंगलवार रात आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से कई घर और इमारतें ढह गईं, जिसके कारण कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि घटना में कई लोग घायल हुए हैं. भूंकप के तेज झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से 19 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में 5 किलोमीटर की गहराई में था.

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

आपदा मोचन अधिकारी रेक्स योगोट ने बताया कि सेबू प्रांत में 14 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बोगो में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि भूस्खलन और बड़े पत्थर गिरने के कारण एक पहाड़ी गांव में कई घरों को भारी क्षति पहुंची. बचावकर्मी मलबा हटाने के लिए मशीन को घटनास्थल तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. शहर के आपदा-मोचन कार्यालय की प्रमुख जेम्मा विलामोर ने बताया कि बोगो के निकट मेडेलिन शहर में कम से कम 12 निवासियों की मौत हो गई. भूंकप के कारण घरों की छत और दीवारें गिरने से मलबे में दबकर इनकी मौत हुई है.

दुनिया के सबसे ज्यादा आपदा संभावित देशों में से एक फिलीपींस

गौरतलब है कि फिलीपींस दुनिया के सबसे अधिक आपदा संभावित देशों में से है. यह प्रशांत महासागर के ‘‘रिंग ऑफ फायर’’ यानी भूकंपीय भ्रंश रेखाओं के घेरे में आता है. यहां हर साल तूफान और चक्रवात भी आते हैं.

ये भी पढ़ें: LPG Price Hike: महानवमी पर महंगाई का तगड़ा झटका, बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, जानिए नए रेट्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular