जयपुर। राज्य में राजधानी सहित प्रदेश के कई जगहों पर शुक्रवार सुबह से शुरू हुई पेट्रोल पंप की हड़ताल को 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया. पेट्रोल पंप ऑपरेटर्स ने राज्य सरकार वार्ता करके दोपहर 3 बजे बाद हड़ताल स्थगित कर दी. सरकार ने एसोसिएशन की मांगों को लेकर 10 दिन का समय मांगा है.राज्य सरकार द्वारा ने इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है.राजस्थान में बुधवार और गुरुवार को वेट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सांकेतिक हड़ताल की थी. सांकेतिक हड़ताल के दौरान चेतावनी दी गई थी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो शुक्रवार से सभी पेट्रोल पंप द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.
चेतावनी के बाद भी गुरुवार शाम को राज्य सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के बाद पेट्रोल पंप द्वारा आज सुबह 6 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया. घोषणा के बाद सुबह से ही प्रदेश के 47 जिलों में पेट्रोल पंप बंद हो गए थे. इस पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की ओर से प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक तय की गई. मंत्री और प्रतिनिधि मंडल के बीच वार्ता के बाद सहमति बनी.
पेट्रोल पंप द्वारा की गई हड़ताल में अलवर, कोटा, जैसलमेर, चित्तौडगढ़ और जोधपुर शहर के करीब 500 से ज्यादा पंप शामिल नहीं हुए थे. इसके अलावा प्रदेश में कंपनी संचालित 60 पंप भी काम संचालित हो रहे थे.इससे पहले बुधवार और गुरुवार को भी 8-8 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की गई थी. इस दौरान प्रदेश के करीब 7 हजार पंप बंद रहे थे.