Petrol Diesel Price: सरकार ने सोमवार से पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2-2 रुपए बढ़ा दी है. लेकिन राहत की बात यह है कि इसका असर आम जनता पर नहीं पड़ेगा. पेट्रोल डीजल की नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू होंगी. सरकार की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है.
आदेश में कही गई ये बात
सरकारी आदेश के अनुसार पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाया गया है. हालांकि इस आदेश में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि एक्साइज ड्यूटी में वृद्धि का असर पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर किस तरह से देखने को मिलेगा.
खुदरा कीमतों में नहीं होगी वृद्धि
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है ”कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने सूचित किया है कि आज उत्पाद शुल्क दरों में की गई वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी.”