Wednesday, July 3, 2024
Homeताजा खबररावतभाटा में परमाणु ईंधन परिसर की सुरक्षा के लिए कर्मी तैनात

रावतभाटा में परमाणु ईंधन परिसर की सुरक्षा के लिए कर्मी तैनात

नई दिल्ली। राजस्थान के रावतभाटा में स्थित परमाणु ईंधन परिसर को आतंकवाद रोधी सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 200 सशस्त्र कर्मियों को तैनात किया गया है।

CISF के प्रवक्ता ने कहा कि अर्धसैनिक बल परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के तहत आने वाली महत्वपूर्ण संपत्तियों की सुरक्षा करता है और राजस्थान के रावतभाटा में स्थित परमाणु ईंधन परिसर इसकी सुरक्षा में आने वाला 18वां केंद्र है। उप कमांडेंट रैंक के CISF अधिकारी के नेतृत्व में 200 कर्मियों की टुकड़ी ने गुरुवार को एक औपचारिक समारोह के बाद यह जिम्मेदारी संभाल ली।  

प्रवक्ता ने कहा कि परमाणु ईंधन परिसर भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम को लगातार बढ़ावा दे रहा है और आगामी परमाणु रिएक्टरों की ईंधन आवश्यकता को पूरा करने के लिए एनएफसी हैदराबाद रावतभाटा में एक नया केंद्र, एनएफसी-कोटा स्थापित कर रहा है। यह सुविधा मौजूदा भारी जल संयंत्र-कोटा के निकट है और यह परियोजना लगभग 190 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली हुई है। इस केंद्र की सुरक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए CISF कर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया गया।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments