Monday, July 7, 2025
HomePush NotificationIsrael-Iran War: इजरायली हमलों के डर से तेहरान छोड़कर भाग रहे लोग,...

Israel-Iran War: इजरायली हमलों के डर से तेहरान छोड़कर भाग रहे लोग, सड़कों पर लगा जाम, ईरान ने जारी की एडवाजरी

ईरान की राजधानी तेहरान के लोग मौत के साये में जी रहे हैं। वहां के लोगों को इजरायली हमलों का डर सता रहा है। इसी वजह से यहां के लोग तेहरान छोड़कर भाग रहे है।

Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच भयानक युद्ध छिड़ गया है। दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइलों दाग रहे है, ऐसे में ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़कर भाग रहे है, क्योंकि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को धमकी दी है कि वो तेहरान को जलाकर राख कर देगा और इजरायल सबसे ज्यादा हमले तेहरान में कर रहा है। ऐसे में वो रहने वाले लोग तेहरान छोड़कर भाग रहे है। तेहरान की सड़कों कारों से भरी हैं, रास्तों पर भारी ट्रैफिक जाम है और जिसे देखो उसे शहर से निकल जाने की जल्दी है।

तेहरान की सड़कों पर लगा लंबा जाम

ग्रामीण ईरान की तरफ जा रही सड़कों पर कारें खचाखच भर रही है। इजराइल के हमले लगातार हो रही मौतें और जख्मी लोगों की कराह ने शहर का माहौल डरावना बना दिया है। इजरायली हमले के बाद ईरान की राजधानी तेहरान में कोहराम मचा हुआ है। अब आम तेहरान के लोग इस शहर को जल्द से जल्द छोड़ना चाहता है। इजरायल लगातार तेहरान पर हमला कर रहा है। सीएनएन ने कुछ लोगों से बात करके कहा कि कुछ लोग ईरान के उत्तर दिशा में देहाती इलाकों में भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन लोगों की भारी भीड़ की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है और लोग रास्ते में फंसे हैं।

इजरायली सेना कर रही है हवाई हमले

जर्मन प्रेस एजेंसी डीपीए के एक रिपोर्टर ने कहा कि तेहरान में गैस के लिए कई किलोमीटर लंबी लाइनें देखी गईं। दो बच्चों के पिता ने नाम न बताने की शर्त पर CNN से कहा, “मैं अपना घर नहीं छोड़ना चाहता, लेकिन मैं अपने छोटे बच्चों की वजह से शहर छोड़कर जाना पड़ा रहा है। मुझे उम्मीद है कि अमेरिका दोनों देशों के बीच हमलों को रोकने के लिए कदम उठाएगा। इस व्यक्ति ने कहा कि उसका परिवार बहुत परेशान है क्योंकि शासन के अधिकारी घनी आबादी के बीच उच्च-मध्यम वर्ग के इलाकों में रहते हैं। जिससे नागरिकों को खतरा है। शुक्रवार की सुबह ईरान पर अचानक हमला करते हुए इजरायली वायु सेना ने शीर्ष ईरानी सैन्य अधिकारियों और वैज्ञानिकों के घरों पर टारगेटेड हमले किए, कुछ तस्वीरों में आवासीय भवनों पर भी हमले हुए है।

ईरान ने जारी की एडवाजरी

ईरान की सरकार लोगों के डर को दूर करने की कोशिश कर रही है। ईरानी प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी ने सरकारी टीवी से कहा कि ईरानी लोग इजरायली हमलों के दौरान मस्जिदों और स्कूलों में शरण ले सकते हैं, साथ ही मेट्रो सिस्टम में भी शरण ले सकते हैं, जो रविवार रात से हमेशा खुला रहेगा। उन्होंने कहा, “खाद्य, दवा, ईंधन की उपलब्धि में कोई समस्या नहीं है।” तेहरान के नगर परिषद के अध्यक्ष मेहदी चमरन ने कहा कि शहर में बम आश्रयों की कमी के कारण विकल्प तलाशे जा रहे हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दुर्भाग्य से, तेहरान और हमारे अन्य शहरों में आश्रय नहीं हैं।”

उन्होंने कहा कि इजरायल में मरने वालों की संख्या कम है क्योंकि देश में बम आश्रय हैं और हमलों के लिए नियमित अभ्यास आयोजित किए जाते हैं। चरमन ने कहा कि बेसमेंट एक विकल्प है और “चरम” स्थिति में, भूमिगत मेट्रो का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन इसे बंद करना होगा। चमरन ने 1980 के दशक में इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन के साथ हुए ईरानी युद्ध के बारे में बताते हुए कहा कि हम भूमिगत पार्किंग स्थल भी तैयार कर सकते हैं, जैसा कि सद्दाम ने हम पर बमबारी के समय किया था।

तुर्किए की ओर भागने की कोशिश कर रहे है लोग

एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के कई लोग ईरान से तुर्किए की ओर भागने की कोशिश कर रहे हैं. यहां भी बॉर्डर लोगों से भरा हुआ है। एक स्थानीय पत्रकार ने आज एक्स पर एक पोस्ट और वीडियो डालकर लिखा कि सुबह से ही तेहरान से बड़ी संख्या में कार जा रहे हैं। हजारों लोग शहर छोड़कर उत्तरी निकास मार्ग पर हैं। इस शख्स ने लिखा, “तेहरान से नाटकीय तरीके से पलायन जारी है, प्रमुख राजमार्गों और शहर की सड़कों पर जाम लगा हुआ है, क्योंकि तेहरानी लोग संभावित इजरायली हवाई हमलों से बचने के लिए भागने की कोशिश कर रहे हैं। तेहरान से बाहर जाने के लिए पैदा हुई भगदड़ की स्थिति के बीच एक और शख्स ने लिखा है, “तेहरान में अराजकता की स्थिति है। ईरान में बढ़ती आशंकाओं के बीच लोग शहर छोड़कर भाग रहे हैं।

ईरान ने अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस को दी चेतावनी

ईरान की सरकारी मीडिया ने जानकारी देते हुए कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस को चेतावनी दी है कि अगर वो तेहरान के इजरायल पर हमलों को रोकने में मदद करते हैं, तो क्षेत्र में उनके ठिकानों और जहाजों को टारगेट बनाया जाएगा। ईरान पिछले शुक्रवार से इजरायल पर मिसाइलों और ड्रोनों की भारी बौछारें कर रहा है, अधिकांश ईरानी मिसाइलों और ड्रोनों को इजरायल की वायु रक्षा द्वारा रोक दिया गया है, हालांकि कुछ बच गए हैं, जिससे कम से कम 16 लोग मारे गए और शहरी क्षेत्रों में सैकड़ों लोग घायल हो गए।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular