Monday, July 1, 2024
Homeताजा खबरGovind Singh Dotasra का भजनलाल सरकार पर बड़ा आरोप,बोले-' हीटवेव से मौत...

Govind Singh Dotasra का भजनलाल सरकार पर बड़ा आरोप,बोले-‘ हीटवेव से मौत के आंकड़े छिपा रही सरकार’,Video में देखें और क्या कहा

जयपुर, कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भीषण गर्मी से होने वाली मौतों को लेकर शुक्रवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह आंकड़ों को छिपा रही है.डोटासरा ने एक वीडियो बयान में कहा, ‘भीषण गर्मी और लू के प्रबंधन में पूरी तरह विफल रही भाजपा सरकार अब उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मृतकों को मुआवजा देने से बचने के लिए मौत के आंकड़े छिपाने का पाप कर रही है.’

‘हर दिन करीब 20-25 अज्ञात लोगों के शव आ रहे ‘

डोटासरा के अनुसार, ‘SMS अस्पताल जयपुर से चौंकाने वाली सूचना है, जहां लू से मौत के बाद करीब 40 अज्ञात लोगों के शव वहां के शवगृह में हैं, हर दिन करीब 20-25 अज्ञात लोगों के शव लगातार शवगृह में आ रहे हैं.’

‘मुआवजा देने से बचना चाहती है सरकार’

डोटासरा ने कहा, लेकिन सरकार मुआवजा देने से बचने के लिए मौत के अलग-अलग कारण बताकर 3 दिन के भीतर पोस्टमार्टम करके मामलों को निपटा रही है. जबकि अज्ञात शव की शिनाख्त, पुलिस की कार्रवाई, परिवार को ढूंढने और समाचार पत्र में सूचना प्रकाशित करने की प्रक्रिया में करीब 7 दिन लग जाते हैं, जिसके पश्चात ‘शव का निस्तारण’ किया जाता है.

‘पूरे प्रदेश के हालात भयावह एवं चिंताजनक है’

कांग्रेस नेता के अनुसार,’ये आंकड़े सिर्फ SMS अस्पताल के हैं, पूरे प्रदेश के हालात भयावह एवं चिंताजनक है.सरकार सिर्फ 5 लोगों की लू से मौत बता रही है, जबकि सच्चाई ये है कि प्रदेश में भयंकर गर्मी और लू से मौतों का आंकड़ा बेहद डरावना है.’

हाईकोर्ट ने लू से मौत पर मुआवजे के दिए थे निर्देश

उल्लेखनीय है कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को तापघात (हीट स्ट्रोक) के कारण जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को मुआवजा देने का निर्देश गुरुवार को दिया.वहीं राज्य के चिकित्सा विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक लू से 5 लोगों की मौत हुई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments