Saturday, December 13, 2025
HomePush Notificationपाकिस्तान की फिर किरकिरी! ICC से नाराज हुआ PCB, T20 वर्ल्ड कप...

पाकिस्तान की फिर किरकिरी! ICC से नाराज हुआ PCB, T20 वर्ल्ड कप से जुड़ी है वजह

T20 World Cup से जुड़े टिकट बिक्री प्रचार पोस्टर में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की तस्वीर न होने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC से नाराजगी जताई है। PCB ने यह मुद्दा ICC के समक्ष उठाया है, क्योंकि पोस्टर में केवल भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के कप्तानों को शामिल किया गया है।

T20 World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के टिकटों की बिक्री के लिए जारी किए गए प्रचार पोस्टर में अपने कप्तान सलमान अली आगा की तस्वीर न होने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से नाखुश है.

PCB के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि इस मामले को ICC के समक्ष उठाया गया है क्योंकि प्रचार पोस्टर में केवल 5 कप्तानों की तस्वीर है. इसमें सूर्यकुमार यादव (भारत), एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका), मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), दासुन शनाका (श्रीलंका) और हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) शामिल है.

‘एशिया कप के दौरान भी ऐसा ही हुआ था ‘

सूत्र ने कहा, ‘कुछ महीने पहले एशिया कप के दौरान भी हमें इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था, उस समय प्रसारकों ने हमारे कप्तान की तस्वीर के बिना ही प्रचार अभियान शुरू कर दिया था. उन्होंने बताया कि PCB की एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) से बात करने के बाद ही स्थिति में बदलाव आया.

प्रचार पोस्टर से पाकिस्तान के कप्तान का फोटो गायब

उन्होंने कहा, ‘इस बार भी हमें ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ICC ने टिकटों की बिक्री के लिए जारी किए गए प्रचार पोस्टर में हमारे कप्तान की तस्वीर नहीं लगाई है. भले ही पाकिस्तान आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष 5 टीमों में शामिल न हो, लेकिन उसका एक समृद्ध इतिहास है और वह विश्व कप में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली टीमों में से एक है. पीसीबी को पूरा भरोसा है कि ICC प्रचार पोस्टर और अभियानों में पाकिस्तानी कप्तान को जरूर शामिल करेगी.

ये भी पढ़ें: Air Pollution: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से फिर बिगड़े हालात, AQI 400 के पार पहुंचा, ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू, जानें किन गतिविधियों पर रहेगा बैन

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular