Sunday, January 19, 2025
HomeIPL-2024PBKS vs DC,IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज...

PBKS vs DC,IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज मुकाबला,ऋषभ पंत पर टिकी की सभी निगाहें,जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चंडीगढ़, पिछले सत्र के खराब प्रदर्शन को भुलाकर दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के नये सत्र में शनिवार को जब आमने सामने होंगे तो सभी की नजरें महीनों बाद मैदान पर लौट रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर टिकी होंगी.दिसंबर 2022 में भयावह कार दुर्घटना में बाल बाल बचे पंत ने क्रिकेट के लिये अपने जुनून के दम पर समय से पहले रिकवरी कर ली है .उन्हें बतौर बल्लेबाज विकेटकीपर खेलने की अनुमति मिल गई है और वह कप्तानी का दारोमदार भी संभालेंगे .उन्होंने डेविड वॉर्नर से कमान संभाली है जिनकी कप्तानी में दिल्ली पिछले साल 10 टीमों में 9वें स्थान पर रही थी.

कोच रिकी पोटिंग ने क्या कहा ?

दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने मैच से पूर्व कहा ,”पंत ने इस बार IPL से पहले जितना बल्लेबाजी अभ्यास किया है, उतना शायद कभी नहीं किया होगा .वह अपने शरीर को फिर पहले सी लय में देखना चाहते है.

पंत ने 15 महीने कड़ी मेहनत ,जुझारूपन और हिम्मत के साथ रिकवरी को दिये हैं .उनके लौटने से दिल्ली टीम में एक नई उमंग का संचार हुआ है. अभी यह तय नहीं है कि वह पहले ही मैच से विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं.अगर नहीं करते हैं तो वेस्टइंडीज के शाइ होप या दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

दिल्ली में इन पर होगा गेंदबाजी का जिम्मा

दिल्ली के पास अच्छे तेज गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके वॉर्नर अच्छा प्रदर्शन करके टी20 विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाना चाहेंगे.पृथ्वी साव, मिचेल मार्श, पंत और स्टब्स जैसे आक्रामक बल्लेबाज दिल्ली के पास है जबकि गेंदबाजी की अगुवाई एनरिच नॉर्किया , ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार करेंगे.स्पिन का जिम्मा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल संभालेंगे.

एक बार फाइनल में पहुंची पंजाब

पंजाब की टीम भी दिल्ली की तरह अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है.वह एक ही बार फाइनल में पहुंची है जब 2014 में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था.इसके बाद 2019 से 2022 तक टीम लगातार 4 सत्र में छठे स्थान पर रही और 2023 में 8वें स्थान पर खिसक गई.शिखर धवन के रूप में पंजाब के पास ऐसा कप्तान है जो राष्ट्रीय टीम से बाहर रहने के बाद अपनी उपयोगिता साबित करने को बेताब है.हरफनमौला सिकंदर रजा, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन और ऋषि धवन का फॉर्म अहम होगा .गेंदबाजी में कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और नाथन एलिस जिम्मा संभालेंगे.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत ( कप्तान ), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी साव, स्वस्तिक चिकारा, यश ढुल, एनरिच नॉर्किया, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिक डार, विकी ओस्तवाल, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर गुर्क, ललित यादव, मिचेल मार्श, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शाइ होप, ट्रिस्टन स्टब्स.

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान ), जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, रिली रोसोयू, शशांक सिंह, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, अथर्व तायडे, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विद्वत कावेरप्पा, हर्षल पटेल.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments