Thursday, May 1, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketCSK vs PBKS: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कर दी...

CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कर दी ये बड़ी गलती, BCCI ने ठोक दिया जुर्माना

Shreyas Iyer Fined: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बावजूद 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत धीमी ओवर गति (स्लो ओवर रेट) के लिए लगाया गया।

Shreyas Iyer Fined: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL के मैच में 4 विकेट से जीत मिलने के बावजूद उन पर जुर्माना लगाया गया है. दरअसल BCCI ने स्लो ओवर रेट के कारण उन पर 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया है.

श्रेयस अय्यर पर इसलिए लगा जुर्माना

आईपीएल द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, यह IPL आचार संहिता की धारा 2 . 22 के तहत इस सत्र में टीम का धीमी ओवरगति से जुड़ा पहला अपराध था जिसके लिये श्रेयस अय्यर पर 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया.”

अय्यर ने चेन्नई के खिलाफ खेली थी मैच विनिंग पारी

बता दें कि अय्यर और प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतकों और युजवेंद्र चहल की हैट्रिक के दम पर पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट से हराकर प्लेआफ की दौड़ से बाहर कर दिया. अय्यर ने 41 गेंद की पारी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के जड़े जबकि प्रभसिमरन ने 36 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के जमाए.

मुझे लक्ष्य का पीछा करना पसंद है: श्रेयस अय्यर

अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे किसी भी मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद है. हमें जिम्मेदारी लेने की जरूरत थी. यह भी देखना था कि अगला बल्लेबाज कौन है. उन्होंने कहा, मैदान से बाहर प्रदर्शन की बात करूं तो मैं लुत्फ उठा रहा हूं, मैं सिर्फ गेंद के हिसाब से खेल रहा हूं. मुझे खुद पर भरोसा है और लगता है कि किसी भी लक्ष्य का पीछा करत सकता हूं.’

इसे भी पढ़ें: Ajmer Hotel Fire: अजमेर के होटल में लगी भीषण आग, 4 लोगों मौत, जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे लोग

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular