Monday, November 10, 2025
HomePush NotificationPaytm ने पेमेंट एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए नया AI आधारित ऐप...

Paytm ने पेमेंट एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए नया AI आधारित ऐप पेश किया, 15 से ज्यादा जोड़े नये फीचर्स

Paytm New App: पेटीएम ने अपने ऐप का नया AI आधारित संस्करण लॉन्च किया है, जिसमें 15 से अधिक नए फीचर जोड़े गए हैं। नया ऐप यूजर के खर्च के रुझान समझकर लेनदेन को व्यवस्थित करता है और व्यक्तिगत सुझाव देता है। इसका इंटरफेस पहले से अधिक साफ और तेज है।

Paytm New App: छोटे और मझोले उद्योगों को सेवा देने वाली भुगतान कंपनी पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड) ने अपने प्रमुख ऐप का पूरी तरह से नया संस्करण पेश किया है. इसमें उपयोगकर्ताओं के लिए रोजमर्रा के लेन-देन को सुव्यवस्थित और व्यक्तिगत जरूरत के अनुसार बनाने के लिए कृत्रिम मेधा (AI) आधारित सुविधाओं को जोड़ा गया है.

15 से ज्यादा जोड़े गए नये फीचर

इसमें 15 से ज्यादा नए फीचर के साथ एक साफ यूजर इंटरफेस पेश किया गया है, जो 12 देशों के प्रवासी भारतीयों (NRI) सहित देश भर के ग्राहकों के लिए भुगतान को तेज और बेहतर बनाता है. यह नया ऐप AI पर आधारित है, जिससे यह खर्च करने के रुझान को समझ सकता है, लेनदेन को स्वचालित रूप से व्यवस्थित कर सकता है और व्यक्तिगत जानकारी दे सकता है.

AI का फीचर किया शामिल

पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने कहा, ‘हमने नए पेटीएम ऐप को एक बेहतर डिजाइन, नए एआई-आधारित अनुभव और नवोन्मेषण के साथ पेश किया है जो इसे सर्वश्रेष्ठ भुगतान ऐप बनाता है. इसके साथ, हम भुगतान में AI का इस्तेमाल कर रहे हैं, जहां ऐप आपके खर्च को समझता है, उसे स्वचालित रूप से व्यवस्थित करता है. उन्होंने कहा, ‘हम हर भुगतान पर ‘गोल्ड कॉइन’ भी दे रहे हैं, जिन्हें असली डिजिटल सोने में भुनाया जा सकता है, ताकि हर पेटीएम भुगतान एक सुनहरा भुगतान बन जाए.’

ये भी पढ़ें: Land For JOB Scam: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले लालू परिवार को बड़ी राहत, जमीन के बदले नौकरी घोटाले में कोर्ट ने टाला फैसला, अब इस तारीख को सुनवाई

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular