Thursday, September 4, 2025
HomePush NotificationPawan Singh: अभिनेता पवन सिंह की बढ़ी मुश्किलें, वाराणसी में दर्ज हुआ...

Pawan Singh: अभिनेता पवन सिंह की बढ़ी मुश्किलें, वाराणसी में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला

Pawan Singh: भोजपुरी अभिनेता-गायक पवन सिंह और 3 अन्य के खिलाफ वाराणसी में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। व्यापारी विशाल सिंह ने आरोप लगाया कि फिल्म "बॉस" (2018) में निवेश के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये लिए गए और मुनाफे में हिस्सेदारी का वादा पूरा नहीं हुआ।

Pawan Singh: भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गायक पवन सिंह समेत 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. वाराणसी के कैंट थाने के प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि अदालत के आदेश पर बुधवार को यह मामला दर्ज किया गया है.

किस मामले में दर्ज हुई FIR

वाराणसी के व्यवसायी विशाल सिंह के वकील आशीष सिंह ने बताया कि साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉस’ में निवेश के नाम पर उनके मुवक्किल के साथ धोखाधड़ी हुई है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में विशाल की मुलाकात मुंबई में फिल्म निर्देशक प्रेम शंकर राय से हुई थी, जिसके बाद फिल्म बनाने के सिलसिले में उनकी कई लोगों से मुलाकात हुई.

वकील ने बताया कि इस दौरान विशाल से फिल्म के निर्माण में निवेश करने का आग्रह किया गया और बदले में मुनाफे में हिस्सा देने का वादा किया गया. आशीष ने कहा कि इस दौरान विशाल की पवन सिंह के साथ भी बैठक कराई गई थी. विशाल ने झांसे में आकर अपनी और अपने भाई की कंपनी से करीब 32.60 लाख रूपये अलग-अलग खाते में जमा कराए. उन्होंने कहा कि जुलाई 2018 में विशाल को फिल्म का निर्माता घोषित करके 50 प्रतिशत मुनाफा देने का वादा किया गया, जिसके बाद विशाल ने फिल्म के निर्माण में 1.25 करोड़ रूपये और लगाए.

फिल्म के मुनाफे का हिस्सा देने से इनकार

वकील ने कहा कि बाद में फिल्म चलने पर निवेशक को उसका मुनाफे का हिस्सा नहीं दिया गया. विशाल का आरोप है कि हिस्सा मांगने पर पवन सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित ने इस मामले में कैंट थाने और पुलिस आयुक्त से इसकी शिकायत की. पुलिस के कार्यवाही न करने पर उन्होंने अदालत का रुख किया. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए कैंट पुलिस को पवन सिंह समेत 4 लोगों के खिलाफ घोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें: ट्रंप को कोर्ट से बड़ा झटका, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अनुदान में कटौती के आदेश को अदालत ने पलटा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular