Sunday, July 27, 2025
HomePush Notification'विकसित भारत का रास्ता आत्मनिर्भरता से होकर गुजरता है', मन की बात...

‘विकसित भारत का रास्ता आत्मनिर्भरता से होकर गुजरता है’, मन की बात में बोले पीएम मोदी,’ शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा को लेकर कही ये बात

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सुरक्षित वापसी की सराहना की और कहा कि इससे बच्चों में अंतरिक्ष को लेकर नई जिज्ञासा पैदा हुई है. उन्होंने बताया कि देश में अंतरिक्ष क्षेत्र से जुड़े 200 से अधिक स्टार्टअप शुरू हुए हैं.

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी की सराहना करते हुए रविवार को कहा कि इससे भारत के बच्चों में अंतरिक्ष के प्रति जिज्ञासा की एक नई लहर उत्पन्न हुई है. मोदी ने साथ ही कहा कि देश में केवल अंतरिक्ष क्षेत्र से जुड़े 200 से अधिक स्टार्टअप शुरू हुए हैं.

विकसित भारत का रास्ता आत्मनिर्भरता से होकर गुजरता है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि विकसित भारत का रास्ता आत्मनिर्भरता से होकर गुजरता है और ‘वोकल फॉर लोकल’ ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सबसे मजबूत आधार है. उन्होंने कहा, ‘हाल में अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की वापसी को लेकर देश में खूब चर्चा हुई. जैसे ही शुभांशु पृथ्वी पर सुरक्षित उतरे, लोग खुशी से उछल पड़े, हर दिल में खुशी की लहर दौड़ गई. पूरा देश गर्व से भर गया.’

अंतरिक्ष क्षेत्र में 200 से अधिक स्टार्टअप: पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि पूरे भारत में बच्चों में अंतरिक्ष के प्रति जिज्ञासा की एक नई लहर उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि देश में अंतरिक्ष के क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप भी तेजी से उभर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘5 साल पहले 50 से भी कम स्टार्टअप थे. आज अकेले अंतरिक्ष क्षेत्र में 200 से अधिक स्टार्टअप हैं.’

23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जाएगा

मोदी ने 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाए जाने का जिक्र करते हुए इस संबंध में सुझाव आमंत्रित किए कि इसे कैसे मनाया जाए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रसायन विज्ञान से लेकर गणित ओलंपियाड तक भारत के युवा हर जगह अपनी चमक बिखेर रहे हैं. मोदी ने कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है कि वीरता और दूरदर्शिता के प्रतीक 12 मराठा किलों को यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन) विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ें: Punjab में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI समर्थित हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, असॉल्टर राइफल, पिस्तौल, 7.50 लाख कैश बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular