चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी उससे पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लग सकता है. इंजरी के कारण कप्तान पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल माना जा रहा है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड ने कमिंस की फिटनेस को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट होने की बहुत कम संभावना है. अगर कमिंस समय पर फिट नहीं होते तो फिर स्टीव स्मिथ या ट्रैविस हेड में से किसी को ऑस्ट्रेलिया की कमान सौंपी जा सकती है.
टखने की चोट से जूझ रहे कमिंस
अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेलने वाले कमिंस टखने की चोट से भी जूझ रहे हैं और उन्होंने अभी तक अभ्यास शुरू नहीं किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनके टखने की समस्या बढ़ गई थी.
पैट कमिंस ने अब तक गेंदबाजी नहीं की शुरू
ICC ने एसईएन रेडियो पर मैकडोनाल्ड के हवाले से कहा, ”पैट कमिंस किसी भी तरह से गेंदबाजी फिर से शुरू करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना बहुत कम है. इसका मतलब है कि हमें एक कप्तान की जरूरत है.”
कप्तान के लिए इन 2 खिलाड़ियों का नाम
उन्होंने कहा, ”जब हम पैट (कमिंस) के साथ स्वदेश में चैंपियंस ट्रॉफी की टीम को लेकर चर्चा कर रहे थे तब स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड 2 ऐसे खिलाड़ी थे जिनसे हम बातचीत कर रहे थे. कप्तानी के लिए हमारी इन दोनों पर नजर है.” बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी.