Thursday, August 14, 2025
HomeNational NewsNitin Gadkari: 'विभाजन अस्वाभाविक था, एक दिन हमारा देश अखंड हो जाएगा',...

Nitin Gadkari: ‘विभाजन अस्वाभाविक था, एक दिन हमारा देश अखंड हो जाएगा’, नागपुर में बोले नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में ‘अखंड भारत संकल्प दिवस’ पर कहा कि 1947 का विभाजन अस्वाभाविक था और एक दिन भारत अखंड होगा। उन्होंने भारत को महाशक्ति व विश्वगुरु बनाने की वकालत की और देश की एकता व सशस्त्र बलों की सराहना की।

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत को एक महाशक्ति और विश्वगुरु बनाने की वकालत करते हुए गुरुवार को कहा कि अगर भारत हर क्षेत्र में मजबूत हो जाता है तो दुनिया निश्चित रूप से उसकी बात सुनेगी. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नागपुर में राष्ट्र निर्माण समिति (सामाजिक संगठन) द्वारा आयोजित ‘अखंड भारत संकल्प दिवस’ के अवसर पर एक कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.

एक दिन हमारा देश अखंड हो जाएगा: गडकरी

गडकरी ने कहा, ‘हम इस दिन को याद करते हैं क्योंकि इसी दिन 1947 में देश 2 हिस्सों में बंट गया था – भारत और पाकिस्तान. हम सभी एक मिशन के रूप में स्वीकार करते हैं कि हमारे देश का विभाजन अस्वाभाविक था और एक दिन हमारा देश ‘अखंड’ हो जाएगा, यही संकल्प हम आज इस कार्यक्रम में लेते हैं.’ उन्होंने भारत की विविधता में एकता और देश के सशस्त्र बलों की सराहना की.

‘सभी संकल्प हर भारतीय के प्रयासों से हासिल किए जाएंगे’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को 5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था एवं दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ-साथ आत्मनिर्भर और विश्वगुरु बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि ये सभी संकल्प हर भारतीय के प्रयासों से हासिल किए जाएंगे.

‘हम हर क्षेत्र में मजबूत होंगे तो दुनिया हमारी बात सुनेगी’

उन्होंने कहा, ‘अगर हम हर क्षेत्र में मजबूत होंगे तो निश्चित रूप से दुनिया हमारी बात सुनेगी. जो लोग अर्थव्यवस्था, रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में मजबूत हैं और जो कृषि एवं व्यापार में प्रगति कर रहे हैं तथा जिस देश के नागरिक देशभक्त एवं सुसंस्कृत हैं, वह देश ही विश्वगुरु बन सकता है.’

अखंड भारत के विचार के लिए राष्ट्र निर्माण समिति की सराहना की

गडकरी ने लोगों के बीच ‘अखंड भारत’ का विचार लाने के लिए राष्ट्र निर्माण समिति की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘आज जब हम अखंड भारत का संकल्प ले रहे हैं, तो हमें एक ऐसी महाशक्ति बनने का भी संकल्प लेना चाहिए जो प्रगतिशील, समृद्ध और शक्तिशाली हो.’ गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के बारे में युवाओं के बीच जागरूकता पैदा करने के महत्व पर जोर दिया.

ये भी पढ़ें: Supreme Court On Stray Dogs: आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश रखा सुरक्षित, कहा-‘रेबीज से बच्चे मर रहे, मुद्दे को सुलझाने की जरूरत’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular