Saturday, November 8, 2025
HomeParliament SessionParliament Winter Session: 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा संसद का...

Parliament Winter Session: 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र, इन मुद्दों पर हंगामे के आसार

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सत्र को मंजूरी दे दी है।

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के शीतकालीन सत्र को मंजूरी दे दी है.

राष्ट्रपति ने दी सत्र को मंजूरी

रीजीजू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर, 2025 तक (संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन) आयोजित करने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं एक रचनात्मक और सार्थक सत्र की आशा करता हूं जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत करेगा और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा.’

सत्र में इन मुद्दों पर देखने को मिल सकता हंगामा

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद हो रहे संसद के इस सत्र में जबरदस्त हंगामा देखनो को मिल सकता है. विपक्ष मोदी सरकार को वोट चोरी, महंगाई, बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगा. सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वोट चोरी का मुद्दा उठा सकते हैं. इसके अलावा 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में SIR की प्रक्रिया का विपक्ष विरोध कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Delhi Airport पर फ्लाइट का ऑपरेशन सामान्य, IGI एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया पर दिया अपडेट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular