Parliament Winter Session: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’के घटक दलों के सांसदों ने शीतकालीन सत्र के दौरान चुनाव सुधारों के विषय पर चर्चा की मांग और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR ) का विरोध करते हुए मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया. विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन के मकर द्वार के निकट एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया.

सोनिया-प्रियंका गांधी समेत कई विपक्षी सांसद रहे मौजूद
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, द्रमुक नेता टी आर बालू और कई अन्य विपक्षी सांसद शामिल हुए. प्रदर्शन कर रहे विपक्षी नेताओं ने ‘SIR वापस लो’ के नारे लगाए. विपक्षी सदस्यों ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर सोमवार को लोकसभा में हंगामा किया था जिससे सदन की कार्यवाही बाधित हुई.
#WATCH दिल्ली | लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विंटर सेशन के दूसरे दिन संसद परिसर में SIR के खिलाफ विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य विपक्षी… pic.twitter.com/4MLo6Ix6iE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2025
विपक्षी दलों ने BAC बैठक में उठाई थी SIR पर चर्चा की मांग
बता दें कि विपक्षी दलों ने रविवार को सर्वदलीय बैठक और दोनों सदनों की कार्य मंत्रणा समिति (BAC) की बैठकों में यह मांग उठाई थी कि इस सत्र के दौरान मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) समेत व्यापक चुनाव सुधारों पर चर्चा होनी चाहिए. संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ और यह 19 दिसंबर को समाप्त होगा.




