Tuesday, December 2, 2025
HomeParliament Session'SIR वापस लो', संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन, सोनिया-प्रियंका...

‘SIR वापस लो’, संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन, सोनिया-प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे रहे मौजूद

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसदों ने चुनाव सुधारों पर चर्चा की मांग और मतदाता सूचियों के खास गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन किया। मकर द्वार के पास आयोजित प्रदर्शन में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और कई विपक्षी नेता शामिल हुए।

Parliament Winter Session: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’के घटक दलों के सांसदों ने शीतकालीन सत्र के दौरान चुनाव सुधारों के विषय पर चर्चा की मांग और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR ) का विरोध करते हुए मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया. विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन के मकर द्वार के निकट एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया.

सोनिया-प्रियंका गांधी समेत कई विपक्षी सांसद रहे मौजूद

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, द्रमुक नेता टी आर बालू और कई अन्य विपक्षी सांसद शामिल हुए. प्रदर्शन कर रहे विपक्षी नेताओं ने ‘SIR वापस लो’ के नारे लगाए. विपक्षी सदस्यों ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर सोमवार को लोकसभा में हंगामा किया था जिससे सदन की कार्यवाही बाधित हुई.

विपक्षी दलों ने BAC बैठक में उठाई थी SIR पर चर्चा की मांग

बता दें कि विपक्षी दलों ने रविवार को सर्वदलीय बैठक और दोनों सदनों की कार्य मंत्रणा समिति (BAC) की बैठकों में यह मांग उठाई थी कि इस सत्र के दौरान मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) समेत व्यापक चुनाव सुधारों पर चर्चा होनी चाहिए. संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ और यह 19 दिसंबर को समाप्त होगा.

ये भी पढ़ें: Balrampur Bus Accident: यूपी के बलरामपुर में दर्दनाक हादसा, बस और ट्रक में भिड़ंत के बाद लगी आग, 3 यात्रियों की मौत, 24 घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular