नई दिल्ली, लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने अडानी समूह से जुड़े मामले और उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के मुद्दे को लेकर हंगामा किया, जिसकी चलते सदन की कार्रवाई करीब 5 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.
अडानी और संभल हिंसा के मुद्दे को लेकर हंगामा
सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया, कांग्रेस और सपा के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे.कांग्रेस सदस्य अडानी समूह से जुड़े मामले को उठा रहे थे, वहीं सपा सांसद संभल हिंसा का मुद्दा उठाते देखे गए.
लोकसभा अध्यक्ष ने की कार्यवाही चलने देने की अपील
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की. हंगामे के बीच ही कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कुछ पूरक प्रश्नों के उत्तर भी दिए.
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
बिरला ने इस दौरान नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, ”प्रश्नकाल आपका समय है. कृपया प्रश्नकाल चलने दें और अपनी-अपनी सीट पर विराजें. बिरला के बार-बार अपील करने के बाद भी आसन के समीप खड़े कांग्रेस और सपा सांसदों की नारेबाजी जारी रही. हंगामा नहीं थमने पर लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही सुबह करीब 11 बजकर 5 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी.