Monday, December 23, 2024
Homeताजा खबरParliament Special Session LIVE: महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पास, पक्ष में...

Parliament Special Session LIVE: महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पास, पक्ष में पड़े 215 मत

दिल्ली। संसद के 5 विशेष सत्र की कार्यवाही का आज चौथा दिन था. एक दिन पहले ही महिला आरक्षण बिल लोकसभा में 454 मतो के साथ पारित हुआ था. इसके बाद महिला आरक्षण बिल को लेकर राज्यसभा में आज चर्चा हुई. करीब 7 घंटे के लगभग इस बिल पर चर्चा चली. इसके बाद महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में भी पास हो गया.  राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े. राज्यसभा में इस बिल के विरोध किसी ने वोट नहीं डाला. जबकि लोकसभा में इस बिल के विरोध में 2 वोट पड़े थे. इस बिल के विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ने को सभापति जगदीप धनखड़ ने इसे ऐतिहासिक विजय बताया.   

अर्जुन राम मेघवाल ने पढ़ी कविता

राज्यसभा में वोटिंग के दौरान कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कविता पढ़ी-

अमृतकाल की वेला आई,इच्छाशक्ति दिखाई है,

नारी शक्ति वंदन से महिला पहचान बढ़ाई है.

नहीं रुकेगी, नहीं थकेगी,महिला अब नहीं झुकेगी,

एक नया इतिहास रचेगी,रोशन अपना नाम करेगी.

सारा भारत झूम रहा है,घर-घर मंगलगान बजा है,

नारी को अधिकार मिला है,भारत मां का मान बढ़ा है.

पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की

पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा से महिला आरक्षण बिल पास होने पर खुशी जाहिर की. मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण! 140 करोड़ भारतीयों को बधाई. मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए वोट किया. इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में ख़ुशी देने वाला है. संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, हम भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत करते हैं. यह महज एक विधान नहीं है; यह उन अनगिनत महिलाओं को श्रद्धांजलि है जिन्होंने हमारे देश को बनाया है. भारत उनके लचीलेपन और योगदान से समृद्ध हुआ है. पीएम ने आगे लिखा, जैसा कि हम आज मनाते हैं, हमें अपने देश की सभी महिलाओं की ताकत, साहस और अदम्य भावना की याद आती है. यह ऐतिहासिक कदम यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता है कि उनकी आवाज़ को और भी अधिक प्रभावी ढंग से सुना जाए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments