Friday, November 28, 2025
HomePush NotificationDelhi pollution : राहुल गांधी बोले- दिल्ली प्रदूषण पर संसद में हो...

Delhi pollution : राहुल गांधी बोले- दिल्ली प्रदूषण पर संसद में हो चर्चा, पीएम मोदी चुप क्यों है, केजरीवाल ने भी कसा तंज

राहुल गांधी ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को ‘स्वास्थ्य आपात स्थिति’ बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए और संसद के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की मांग की। उन्होंने ‘वॉरियर मॉम्स’ समूह की महिलाओं से संवाद करते हुए बच्चों की सेहत पर गंभीर खतरे को रेखांकित किया। राहुल ने कहा कि सरकार की न योजना दिखती है, न जवाबदेही, जबकि देश को प्रदूषण से निपटने के लिए ठोस कार्य योजना की जरूरत है।

Delhi pollution : नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के कारण पैदा हुई ‘स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित चुप्पी को लेकर शुक्रवार को सवाल खड़े किए और कहा कि इस विषय पर एक दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में विस्तृत चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक ठोस कार्य योजना की मांग भी की और सवाल किया कि मोदी सरकार इस मुद्दे पर कोई तत्परता या जवाबदेही क्यों नहीं दिखा रही है। राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर ‘वॉरियर मॉम्स: मदर्स ऑफ क्लीन एयर’ नामक संस्था की महिलाओं के साथ संवाद किया और इसका वीडियो अपने व्हाट्सएप चैनल पर जारी किया। इस बातचीत के दौरान कई महिलाओं ने वायु प्रदूषण के कारण अपने बच्चों की सेहत को लेकर चिंता जताई।

हमारे बच्चे स्वच्छ हवा के हकदार हैं, बहानेबाजी से काम नहीं चलेगा : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, मैं जिस भी मां से मिलता हूं, वह मुझसे एक ही बात कहती है: उसका बच्चा जहरीली हवा में सांस लेते हुए बड़ा हो रहा है। वे थके हुए, डरे हुए और गुस्से में हैं। उनका कहना था, मोदी जी, हमारे सामने बच्चों का दम घुट रहा है। आप कैसे चुप रह सकते हैं? आपकी सरकार कोई तत्परता, कोई योजना, कोई जवाबदेही क्यों नहीं दिखाती? लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, भारत को वायु प्रदूषण पर तत्काल, विस्तृत चर्चा और इस स्वास्थ्य आपातकाल से निपटने के लिए एक ठोस एवं व्यावहारिक कार्य योजना की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘हमारे बच्चे स्वच्छ हवा के हकदार हैं – बहानेबाजी और ध्यान भटकाने के नहीं।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने वीडियो में कहा कि हर कोई प्रदूषण से प्रभावित है, चाहे वह दिल्ली में रहने वाला सबसे गरीब व्यक्ति हो या सबसे अमीर व्यक्ति। उनका कहना था, यदि आपके पास 500 से 1000 वाणिज्यिक इकाइयां हैं जो दिल्ली को प्रदूषित कर रही हैं, तो उनके पास राजनीतिक शक्ति है और समस्या यह है कि औसत नागरिक बिल्कुल भी संगठित नहीं है। इसलिए, उनके पास कोई राजनीतिक शक्ति नहीं है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वायु प्रदूषण से निपटने के मामले में उनके पास पहले से ही विकल्प हैं, लेकिन भारत में बहुत सारे लोगों के पास वह विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, आप डॉक्टर के पास जा सकते हैं लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जो डॉक्टर के पास नहीं जा सकते।

दिल्ली सहित उत्तर भारत में हवा जहरीली हो चुकी है : केजरीवाल

इसी तर्ज पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी वायु प्रदूषण पर कहा कि साफ हवा और साफ पानी हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली सहित उत्तर भारत में हवा जहरीली हो चुकी है, और समाधान देने की जगह सरकार जनता से टैक्स वसूल रही है. लोग अपने परिवार को प्रदूषण से बचाने के लिए एयर प्यूरीफायर लेने जाते हैं, और वहां पता चलता है कि सरकार उस पर 18 फीसदी जीएसटी वसूल रही है, ये सरासर अन्याय है। एयर प्यूरीफायर से जीएसटी हटाए जाने की मांग करते हुए AAP नेता ने कहा, मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर लगाया गया GST तुरंत हटाया जाए। समाधान नहीं दे सकते तो कम से कम जनता की जेब पर बोझ डालना बंद कीजिए। इससे पहले कांग्रेस की दिल्ली इकाई राजधानी में वायु प्रदूषण को लेकर लगातार निशाना साध रही है। 2 दिन पहले बुधवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव समेत कई नेता विरोध दर्ज कराते हुए मॉस्क पहनकर और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर एक संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular