Wednesday, December 18, 2024
HomeParliament SessionParliament Session 2024:'देश देख रहा है कि झूठ फैलाने वालों में सच...

Parliament Session 2024:’देश देख रहा है कि झूठ फैलाने वालों में सच सुनने की ताकत नहीं है’,राज्यसभा में बोले PM Modi,विपक्ष का वॉकआउट,जानें बड़ी बातें

PM मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का दिया जवाब.राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा- “पिछले दो-ढाई दिन में करीब 70 सांसद इस चर्चा में शामिल हुए.राष्ट्रपति के अभिभाषण को व्याख्यायित करने में आप सभी सांसदों ने जो योगदान दिया है उसके लिए मैं आप सबका आभार व्यक्त करता हूं.’

विपक्ष ने किया वॉकआउट

पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने के दौरान विपक्षी सांसदों ने विरोध किया,नारे लगाए और वॉकआउट किया.विपक्षी सांसदों का कहना है कि विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति नहीं दी गई और उन्हें इसकी अनुमति दी जानी चाहिए.

”देश देख रहा है कि झूठ फैलाने वालों में सच सुनने की ताकत नहीं है”

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “देश देख रहा है कि झूठ फैलाने वालों में सच सुनने की ताकत नहीं है.जिनमें सत्य का सामना करने का साहस नहीं है, उनमें इन चर्चाओं में उठे प्रश्नों के उत्तर सुनने का साहस नहीं है.वे उच्च सदन का,उच्च सदन की गौरवशाली परंपरा का अपमान कर रहे हैं.”

”एक सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत की आजादी की इतिहास में हमारे संसदीय लोकतांत्रिक यात्रा में कई दशकों के बाद देश की जनता ने एक सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया.60 साल बाद ऐसा हुआ है कि सरकार 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद वापस लौटी है.यह कोई सामान्य बात नहीं है.कुछ लोगों ने जानबूझकर जनता द्वारा दिए गए इस फैसले को धूमिल करने की कोशिश की.”

”मैं कांग्रेस के कुछ साथियों का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं”

पीएम मोदी ने कहा, “मैं कांग्रेस के कुछ साथियों का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं.नतीजे आए तब से हमारे एक साथी की ओर से (हालांकि उनकी पार्टी उनका समर्थन नहीं कर रही थी) बार-बार ढोल पीटा गया था कि एक तिहाई सरकार.इससे बड़ा सत्य क्या हो सकता है कि हमारे 10 साल हुए हैं, 20 और बाकी हैं.एक तिहाई हुआ है, दो तिहाई और बाकी है और इसलिए उनकी इस भविष्यवाणी के लिए उनके मुंह में घी शक्कर.”

”चुनावों में हमें देश की जनता की बुद्धिमता पर गर्व होता है”

पीएम मोदी ने कहा, “इन चुनावों में हमें देश की जनता की बुद्धिमता पर गर्व होता है.उन्होंने प्रोपेगंडा को परास्त कर दिया.जनता ने प्रदर्शन को प्राथमिकता दी.उन्होंने धोखे की राजनीति को खारिज कर दिया और विश्वास की राजनीति पर जीत की मुहर लगा दी.”

”देश गरीबी के खिलाफ विजयी होकर उभरेगा”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,”आने वाले 5 साल मूल्य सुविधाओं के संतृप्ति के लिए और गरीबी के खिलाफ लड़ाई के लिए हैं.आने वाले पांच वर्ष गरीब जब गरीबी के खिलाफ लड़ाई के लिए एक सामर्थ्य के साथ खड़ा हो जाता है और फिर वह सफलता को प्राप्त करता है इसलिए आने वाले 5 साल गरीबी के खिलाफ निर्णायक वर्ष है और यह देश गरीबी के खिलाफ विजयी होकर उभरेगा और यह बात मैं पिछले 10 वर्षों के अनुभव के आधार पर कह रहा हूं.जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा तो इसका असर जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ेगा.”

”हमने कृषि को एक व्यापक स्वरूप में देखा है”

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमने कृषि को एक व्यापक स्वरूप में देखा है और मछुआरों को भी किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया है.कांग्रेस के कार्यकाल में 10 साल में एक बार किसानों की कर्जमाफी हुई और किसानों को गुमराह करने का भरसक प्रयास किया गया था और 60 हजार करोड़ की कर्जमाफी का इतना हल्ला मचाया था.उसके लाभार्थी सिर्फ 3 करोड़ किसान थे. गरीब किसान का तो नामो-निशान नहीं था.उनको लाभ पहुंच भी नहीं पाया था.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments