Tuesday, July 29, 2025
HomeParliament SessionParliament Monsoon Session: बिहार में SIR को लेकर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा...

Parliament Monsoon Session: बिहार में SIR को लेकर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Parliament Monsoon Session: राज्यसभा में मंगलवार को बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते बैठक शुरू होने के 15 मिनट बाद ही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। हंगामे के कारण शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो पाया।

Parliament Monsoon Session: बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण मंगलवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के 15 मिनट बाद ही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. उच्च सदन में हंगामे की वजह से आज भी शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो पाया. बैठक शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने दिव्या देशमुख को फिडे महिला शतरंज विश्व कप 2025 जीतने के लिए बधाई दी और कहा कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है.

राज्यसभा में इन मुद्दों पर की चर्चा की मांग

इसके बाद उन्होंने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए. फिर उपसभापति ने बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत 24 नोटिस मिले हैं जिनमें नियत कामकाज स्थगित कर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), अन्य राज्यों में बंगाली प्रवासी श्रमिकों के साथ कथित भेदभाव, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे और छत्तीसगढ़ में दो ननों की गिरफ्तारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग की गई है.

मांग अस्वीकार करने पर विपक्ष का हंगामा

उपसभापति ने कहा कि ये नोटिस पीठ द्वारा पूर्व में दी गई व्यवस्था के अनुरूप नहीं हैं, इसलिए इन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता. नोटिस स्वीकार नहीं किए जाने पर विपक्षी सदस्यों ने विरोध जताया और हंगामा करने लगे. उन्होंने ‘वोट की चोरी बंद करो’ जैसे नारे लगाए.

हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित

हरिवंश ने सदस्यों से अपील की कि वे सदन को सुचारु रूप से चलने दें ताकि शून्यकाल के दौरान सांसद अपने मुद्दे उठा सकें. लेकिन हंगामा जारी रहने के कारण उन्होंने 11 बजकर 14 मिनट पर बैठक को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Himachal Cloudburst: हिमाचल के मंडी में बादल फटने से तबाही का मंजर, 3 लोगों की मौत, एक लापता, मलबे में दबीं कई गाड़ियां, देखें Video

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular