Monday, July 28, 2025
HomeParliament SessionParliament Monsoon Session: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आज लोकसभा में होगी चर्चा, डोनाल्ड...

Parliament Monsoon Session: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आज लोकसभा में होगी चर्चा, डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर कराने के दावों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

Parliament Monsoon Session: लोकसभा में आज पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा होगी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राहुल गांधी सहित कई नेता भाग लेंगे। चर्चा के लिए 16 घंटे निर्धारित हैं, जो तीन दिन तक चल सकती है। विपक्ष इस दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर मध्यस्थता दावे को लेकर सरकार को घेर सकता है।

Parliament Monsoon Session: लोकसभा में पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज यानी सोमवार को चर्चा शुरू होगी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कुछ अन्य वरिष्ठ मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाग लेने की संभावना है. इस विशेष चर्चा के लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है और ऐसे में यह चर्चा 3 दिन तक चल सकती है. लोकसभा सचिवालय ने सोमवार के अपने एजेंडे में ‘पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के सशक्त, सफल और निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक विशेष चर्चा’ सूचीबद्ध की है.

डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

चर्चा के दौरान विपक्ष अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) के संपर्क करने के बाद ही सैन्य टकराव रोकने पर सहमति बनी थी.

राज्यसभा में 29 जुलाई को होगी चर्चा

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर मंगलवार को चर्चा होगी. उच्च सदन में इसके लिए 9 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. आतंकवाद के खिलाफ भारत के संदेश को दुनिया तक पहुंचाने वाले बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में शामिल सांसदों के भी संसद के दोनों सदनों में होने वाली इस चर्चा में भाग लेने की संभावना है.

मॉनसून सत्र का पहला हफ्ता रहा उथल पुथल भरा

गौरतलब है कि संसद के मॉनसून सत्र का पहला सप्ताह काफी उथल-पुथल भरा रहा, क्योंकि जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया, जिसके कुछ ही घंटे पहले उन्होंने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को हटाने से संबंधित विपक्ष द्वारा हस्ताक्षरित नोटिस का राज्यसभा में उल्लेख किया था.

विपक्ष ने पिछले सोमवार को मॉनसून सत्र के पहले दिन ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की पुरज़ोर मांग की थी जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया. विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण पर भी चर्चा की मांग की है, जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई.

ये भी पढ़ें: Barabanki Temple Stampede: बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में करंट फैलने से मची भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत, 29 घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular