Parliament Budget Session: कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने अडानी समूह से संबंधित एक खबर को लेकर गुरुवार को लोकसभा में हगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के लगभग 5 मिनट बाद अपराह्न 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी के बीच ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया और जलशक्ति मंत्रालय से संबंधित कुछ पूरक प्रश्न पूछे गए.
आप सदस्यों का अधिकार छीनना चाहते हैं: ओम बिरला
बिरला ने विपक्षी सदस्यों से नारेबाजी बंद करने और कार्यवाही चलने देने की अपील की. उन्होंने कहा, ”आप प्रश्नकाल के दौरान नियोजित तरीके से गतिरोध करते हैं, यह अच्छी परंपरा नहीं है. आप (कांग्रेस) ने इतने साल शासन किया है. आप सदन में व्यवधान पैदा करना करते हैं.”
बिरला का कहना था, ”मैंने कहा है कि दोपहर 12 बजे विषय को रखने देंगे, लेकिन आप चर्चा नहीं चाहते. आप महत्वपूर्ण विषयों को सदन में नहीं लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ”प्रश्नकाल में सरकार की जवाबदेही तय होती है. यह सबसे महत्वपूर्ण समय होता है. आप सदस्यों का अधिकार छीनना चाहते हैं.” हंगामा नहीं थमने पर बिरला ने सदन की कार्यवाही सुबह करीब 11 बजकर 5 मिनट पर दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
इस खबर को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा
विपक्षी सदस्यों ने जिस खबर को लेकर हंगामा किया, उसमें दावा किया गया है कि सरकार ने गुजरात में अडानी समूह के नवीकरणीय ऊर्जा पार्क के लिए मार्ग प्रशस्त करने के मकसद से पाकिस्तान सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा प्रोटोकॉल में ढील दी है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने इस कारोबारी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला है. अडानी समूह की ओर से इस आरोप पर फिलहाल प्रतिक्रिया नहीं आई है.