Tuesday, February 4, 2025
HomeParliament SessionParliament Budget Session: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे PM...

Parliament Budget Session: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे PM मोदी, लोकसभा को शाम 5 बजे करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को करीब 5 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर पिछले 2 दिनों से जारी चर्चा का जवाब देंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी. PMO ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम में करीब 5 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे.”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा गत 31 जनवरी को संसद के संयुक्त सत्र में दिए गए अभिभाषण के लिए उनके प्रति लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया था.

राहुल गांधी ने चर्चा में भाग लेते हुए कही थी ये बात

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को चर्चा में हिस्सा लेते हुए देश के लिए वैकल्पिक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत पर जोर दिया था और कहा कि वंचित वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित कर और इलेक्ट्रिक वाहन, डेटा तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आईए) से जुड़ी आधुनिक युग की क्रांति में भाग लेकर चीन को पछाड़ा जा सकता है.

देश बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं कर पाया है: राहुल गांधी

उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर प्रयास जरूर किया, लेकिन यह विचार विफल रहा क्योंकि विनिर्माण दर घट गई. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि देश बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं कर पाया है और इस बारे में युवाओं को कोई स्पष्ट जवाब देने में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दोनों की सरकारें विफल रही हैं।

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments