Monday, December 23, 2024
Homeताजा खबरParis Olympics 2024 Opening Ceremony Highlights: पेरिस ओलंपिक का हुआ भव्य आगाज,...

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Highlights: पेरिस ओलंपिक का हुआ भव्य आगाज, पीवी सिंधु, शरथ कमल ने भारतीय दल का किया नेतृत्व, देखें तस्वीरें

फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक की रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी हुई। इस दौरान लगभग 100 भव्य नावों पर सवार होकर 10,000 से अधिक एथलीट्स सीन नदी से होकर गुजरे। फ्लोटिंग परेड जार्डिन डेस प्लांटेस के बगल में ऑस्टरलिट्ज पुल से शुरू हुई और ट्रोकाडेरो पर समाप्त हुई।

Athletes from India travel by boat down the Seine River in Paris, France, during the opening ceremony of the 2024 Summer Olympics, Friday, July 26, 2024. AP/PTI(AP07_27_2024_000016B)

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और अपना पांचवां ओलंपिक खेलने जा रहे टेबल टेनिस के दिग्गज अचंत शरत कमल ने ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की अगुवाई की। ये दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने स्पोर्ट्स से ओलंपिक की ओपन‍िंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक बनने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

Team India travel along the Seine River in Paris, France, during the opening ceremony of the 2024 Summer Olympics, Friday, July 26, 2024.AP/PTI(AP07_27_2024_000038B)

पेरिस ओलंप‍िक में भारत ने 117 ख‍िलाड़‍ियों का दल भेजा है। इन 117 सदस्यों के दल में तीन खेलों एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) में सबसे अधिक खिलाड़ी हैं। भारतीय दल में शामिल 69 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं।

The boat carrying team India makes its way down the Seine in Paris, France, during the opening ceremony of the 2024 Summer Olympics, Friday, July 26, 2024.AP/PTI(AP07_27_2024_000061B)

पेरिस ओलंप‍िक की ओपन‍िंग सेरेमनी में भारतीय पुरुष ख‍िलाड़ी कुर्ता बंडी सेट पहनकर उतरे। जबकि महिला ख‍िलाड़ी भारत के तिरंगे झंडे को दर्शाती हुई मैचिंग साड़ी में दिखीं।

Lady Gaga performs in Paris, France, ahead the opening ceremony of the 2024 Summer Olympics, Friday, July 26, 2024. AP/PTI(AP07_26_2024_000522B)

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में एथलीट्स का स्वागत लेडी गागा की परफॉर्मेंस के साथ हुआ। सेरेमनी में सबसे पहली परफॉर्मेंस पॉप स्टार लेडी गागा की थी।

This photo released by the Olympic Broadcasting Services shows Canadian Singer Celine Dion performing at the Eiffel Tower during the opening ceremony for the 2024 Summer Olympics in Paris, France, Friday, July 26, 2024. AP/PTI(AP07_27_2024_000080B)

फ्रेंच-कैनेडियन पॉप सिंगर सेलीन डियोन ने भी ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया। ये दो साल बाद उनकी पहली स्टेज परफॉर्मेंस रही। स्टिफ-पर्सन सिंड्रोम के कारण उन्होंने दो साल से कोई कंसर्ट नहीं किया था।

A torch bearer runs atop the Musee d’Orsay, in Paris, France, during the opening ceremony of the 2024 Summer Olympics, Friday, July 26, 2024. AP/PTI(AP07_27_2024_000043B)

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक शख्स ओलंपिक मशाल के साथ नजर आया। इसे ‘मिस्टिरियस मैन’ बताया गया। मशाल थामे यह शख्स पूरे ओपनिंग सेरेमनी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा। ये फ्रांस के मशहूर फुटबॉलर जिनेदिन जिदान हैं।

Team Greece travel by boat along the Seine River in Paris, France, during the opening ceremony of the 2024 Summer Olympics, Friday, July 26, 2024. AP/PTI (AP07_26_2024_000516B)

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत ग्रीस की टीम की एंट्री के साथ हुई। दरअसल, ओलंपिक की शुरुआत ग्रीस में ही हुई थी। वहीं, सबसे आखिरी में होस्ट नेशन फ्रांस की टीम ने भव्य नाव में सवार होकर ग्रैंड एंट्री ली।

A boat carrying the Refugees Olympic Team pass as they ride along the Seine River as spectators wave in Paris, France, during the opening ceremony of the 2024 Summer Olympics, Friday, July 26, 2024. AP/PTI(AP07_27_2024_000040B)

पेरिस की सीन नदी पर लगभग छह किलोमीटर लंबी परेड ऑफ नेशंस हुई। फ्लोटिंग परेड जार्डिन डेस प्लांटेस के बगल में ऑस्टरलिट्ज पुल से शुरू हुई और ट्रोकाडेरो पर खत्म हुई।

Members of the United States Team travel along the Seine River in Paris, France, during the opening ceremony of the 2024 Summer Olympics, Friday, July 26, 2024. AP/PTI(AP07_27_2024_000053B)

पेरिस ओलंपिक की ग्रैंड ओपनिंग के सबसे आखिर में ओलंपिक का ध्वज फहराया गया। ओलंपिक का ध्वज फहराने की ये प्रक्रिया काफी दिलचस्प रही। ओलंपिक का राष्ट्रीय ध्वज सफेद रंग का है, जिसमें एक-दूसरे से सटी हुई पांच रिंग (Rings) हैं। ये पांच रिंग पांच महाद्वीपों को दर्शाती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments