Wednesday, December 25, 2024
HomeParis Olympics 2024Paris Olympics 2024 : मनु भाकर होंगी पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह...

Paris Olympics 2024 : मनु भाकर होंगी पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक,2 कांस्य पदक जीतकर लहराया परचम

पेरिस, पेरिस ओलंपिक खेलों में 2 कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर रविवार को यहां होने वाले समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी.मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीत कर पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खोला था.इस तरह से वह ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बनी थी.इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल में मिश्रित टीम का कांस्य पदक भी जीता.

भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से कही गई ये बात

भारतीय ओलंपिक संघ के एक अधिकारी ने PTI से कहा,”मनु को ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है.उन्होंने बेजोड़ प्रदर्शन किया और वह इसकी हकदार हैं.”हरियाणा की इस 22 वर्षीय निशानेबाज ने इससे पहले कहा था कि भारत का ध्वजवाहक बनना सम्मान की बात होगी.

अब तक पुरुष ध्वजवाहक के नाम की नहीं हुई घोषणा

मनु ने PTI से कहा था,”भारतीय दल में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अधिक हकदार हैं लेकिन अगर मुझे ऐसा करने के लिए कहा जाता है तो यह वास्तविक सम्मान होगा.”भारतीय ओलंपिक संघ ने अभी तक पुरुष ध्वजवाहक के नाम की घोषणा नहीं की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments