Saturday, May 10, 2025
HomeUser Interest Categoryखेल-हेल्थParis Olympics 2024 : अर्जुन बाबुता 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल...

Paris Olympics 2024 : अर्जुन बाबुता 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंचे,जगाई निशानेबाजी में एक और पदक की उम्मीद

शेटराउ (फ्रांस), भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबुता ने रविवार को यहां क्वालीफिकेशन में सातवें स्थान पर रहते हुए पेरिस ओलंपिक खेलों की पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई.पच्चीस साल के बबूता ने 105.7, 104.9, 105.5, 105.4, 104.0 और 104.6 अंक की सीरीज के साथ कुल 630.1 अंक जुटाए.

फाइनल में पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे

बाबुता सोमवार को 8 निशानेबाजों के फाइनल में पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे.वह शनिवार को रमिता जिंदल के साथ मिश्रित टीम फाइनल में जगह बनाने से चूक गए थे.भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन में छठे स्थान पर रही थी.वर्ष 2016 से राष्ट्रीय टीम में शामिल चंडीगढ़ के बबूता ने पिछले साल चांगवोन में एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप के जरिए ओलंपिक कोटा हासिल किया था.

संदीप सिंह का पेरिस खेलों में अभियान खत्म

सेना के संदीप सिंह इसी स्पर्धा में 629.3 अंक के साथ 12वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने से चूक गए.संदीप का इसके साथ ही पेरिस खेलों में अभियान खत्म हो गया.उन्होंने अप्रैल-मई में हुए चयन ट्रायल में विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल को पछाड़कर पहली बार ओलंपिक में खेलने का हक पाया था.चीन के शेंग लिहाओ 631.7 अंक के साथ क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष पर रहे.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular